Ajmer News: कुमावत समाज का 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न, बैंड-बाजे और पुष्पवर्षा के बीच 15 जोड़ों ने लिए सात फेरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2665813

Ajmer News: कुमावत समाज का 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न, बैंड-बाजे और पुष्पवर्षा के बीच 15 जोड़ों ने लिए सात फेरे

Ajmer News: ब्यावर में श्री कुमावत पंचायत सभा के तत्वावधान में 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. शोभायात्रा में बैंड-बाजों संग दूल्हों का स्वागत हुआ, वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 15 जोड़ों ने सात फेरे लिए. आयोजन में समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Ajmer News
Ajmer News

Rajasthan News: ब्यावर में श्री कुमावत पंचायत सभा के तत्वावधान में एवं श्री कुमावत सामूहिक विवाह समिति के सानिध्य में शनिवार को भव्य 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस भव्य आयोजन में समाज के 15 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न किया.

बैंड-बाजों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
विवाह सम्मेलन से पूर्व दूल्हों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो गिरजाघर रोड स्थित कुमावत पंचायत भवन से प्रारंभ हुई. बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की मधुर धुनों के बीच दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए. समाजबंधु पूरे हर्षोल्लास के साथ नाचते-गाते चल रहे थे. शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां समाजबंधुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया. यह शोभायात्रा चांग गेट, अंबेडकर सर्किल, सेंदड़ा रोड होते हुए विवाह स्थल जालिया रोड स्थित कमल ईंट उद्योग पहुंची.

वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संस्कार
विवाह स्थल पर तोरण की रस्म के बाद 15 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संस्कार संपन्न करवाया गया. विवाह समारोह के पश्चात सभी अतिथियों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

सामूहिक विवाह की आवश्यकता पर दिया गया जोर
इस अवसर पर वक्ताओं ने सामूहिक विवाह की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं और आर्थिक रूप से भी मददगार साबित होते हैं. समारोह में श्री कुमावत पंचायत सभा ब्यावर के पदाधिकारी, नवयुवक मंडल एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Ajmer News: न्यायालय परिसर में सेंध, अभियोजक कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- दिलीप चौहान

TAGS

;