Eid 2025: ईद पर पीएम मोदी ने मुसलमानों को दी ईदी, 'सौगात-ए-मोदी' की अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन ने तारीफ की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2694777

Eid 2025: ईद पर पीएम मोदी ने मुसलमानों को दी ईदी, 'सौगात-ए-मोदी' की अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन ने तारीफ की

Eid 2025: रमजान का पाक महीना चल रहा है. बस कुछ ही दिनों में ईद का त्योहार पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बीच देश के प्रधानमंत्री ने देश के मुसलमानों को ईदी देकर सभी मुंह मीठा कर दिया है.

Eid 2025: ईद पर पीएम मोदी ने मुसलमानों को दी ईदी, 'सौगात-ए-मोदी' की अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन ने तारीफ की

Eid 2025: भारतीय जनता पार्टी ने ईद के खास मौके पर देश के 32 लाख मुसलमानों का दिल जीत लिया है. बीजेपी ने ईद के मौके पर मुस्लमान भाईयों को 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने का एलान किया है. देशभर के मुसलमानों को सरकार का ये कदम काफी पसंद आ रहा है. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. वहीं राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिमों ने भी इशकी जमकर तारीफ की है.

गद्दीनशीन अजमेर दरगाह और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती बीजेपी के इस कदम की तारीफ की है.  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सौगात-ए-मोदी की शुरुआत करके एक सराहनीय कदम उठाया है. पीएम मोदी की तरफ से देश के 32 लाख परिवारों को ईद की दी जाने वाली सौगात काबिल-ए-तारीफ है. हमें यहीं सिखाया जाता है कि हम सब एक परिवार हैं. ऐसे ही सबको मिलकर हर त्योहार मनाना चाहिए.

वहीं अजमेर दरगाह के सैयद मेराज चिश्ती ने केंद्र सरकार की इस पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश भर के 32 लाख परिवारों के लिए ईद से पहले पीएम मोदी की इस सौगात ने लोगों को खुशी से भर दिया है. गरीब तबके का मुसलमान अब बहुत ही खुशी से ईद मनाएगा. निजामुद्दीन समेत कई जगह मोदी किट तैयार किया जाएगा.'

हाजी पीर सैयद नफीस मियां चिश्ती ने कहा, 'भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की तरफ से पीएम मोदी के आदेशानुसार देश के मुसलमानों को मिली इस सौगात का स्वागत करते हैं. हम बहुत ही खुश हैं. पीएम मोदी की यह पहल तारीफ काबिल है. इससे भाईचारा और मोहब्बत बढ़ेगी. साथ लोगों के मन में खटास कम होगी.

बता दें कि इस 'सौगात-ए-मोदी' किट देश 32 लाख मुसलिम परिवारों के बीच बांटी जाएगी. इस किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे.

ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;