Ajmer News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रथम अधिवेशन संपन्न, स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2666675

Ajmer News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रथम अधिवेशन संपन्न, स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने की शिरकत

Ajmer News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने कहा कि स्काउट गाइड ईमानदारी से अपने अपने कर्तव्यों का पालन विद्यालयो में करें. ऐसा करने से स्काउट गाइड संगठन की तस्वीर बदल सकती हैं.

Ajmer News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रथम अधिवेशन संपन्न, स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने की शिरकत

Ajmer News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने कहा कि स्काउट गाइड ईमानदारी से अपने अपने कर्तव्यों का पालन विद्यालयो में करें. ऐसा करने से स्काउट गाइड संगठन की तस्वीर बदल सकती हैं. एक सच्चा गुरु वह होता है जो अपने शिष्य को अपने से बेहतर बनाने का प्रयास करता है.

आर्य श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के प्रथम जिला अधिवेशन में बोल रहे थे. आर्य ने कहा कि नये जिलो के गठन में ब्यावर ऐसा पहला जिला है जहां स्काउट गाइड का जिला अधिवेशन आयोजित हुआ है. उन्होंने कहा कि ब्यावर से मेरा व्यक्तिगत लगाव है, क्योंकि मैने इस शहर मे अध्ययन किया. डा. रमेश लोढ़ा जैसे मेरे गुरु ने मेरे जीवन को ऐसा तराशा कि आज जो कुछ आपके समक्ष है.

 स्टेट चीफ कमिश्नर ने श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर में रेन्जर टीम शुरू करने पर राजकुमारी कुमावत और रमेश लोढ़ा को बधाई दी. आर्य का मानना है कि स्काउटिंग का आवासीय विद्यालय ब्यावर में शुरू करने की उनकी इच्छा है इस दिशा मे प्रयास किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री वर्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने कहा कि स्काउट-गाइड एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है मुझे खुशी है कि विमल चौहान के प्रयास से हमारे महाविद्यालय में भी इस गतिविधि की शुरुआत हुई.

सहायक स्टेट कमिश्नर विमल चौहान ने कहा कि ब्यावर स्काउट गाइड का गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्हें स्काउटिंग विरासत मिली है. आर्य के निर्देश पर उन्होंने 4 नीजी विद्यालय व दो महाविद्यालय मे स्काउटिंग शुरू करवाई. सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने प्रथम जिला अधिवेशन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की. 

उन्होंने संगठन के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य में आयोजित शिविरों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर जिला संगठन आयुक्त अजमेर नरेन्द्र खोरवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. ऐतिहासिक वार्षिक अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए संयोजक मोहनसिंह चौहान को मुख्खय अतिथि ने आर्य ने साफा व माला पहनाकर सम्ममानित किया. प्रथम जिला अधिवेशन में जिले के 176 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम मे श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय की व्याख्याता राजकुमारी के नेतृत्व में 15 बालिकाओं को जोशी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. समारोह में बडी संखया में जिलेभर के स्काउट-गाइड उपस्थित रहे.

TAGS

;