Alwar News: जमीनी विवाद के चलते शादी में नहीं दिया न्योता, दुश्मन परिवार ने दूल्हे को लाठियों से पीटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2660273

Alwar News: जमीनी विवाद के चलते शादी में नहीं दिया न्योता, दुश्मन परिवार ने दूल्हे को लाठियों से पीटा

Alwar News: अलवर के सदर थाना क्षेत्र तूलेडा में एक परिवार के दूसरे पक्ष ने बिंदोरी (बान) निकाल रहे दूल्हे के साथ लाठी डंडे टाचिया से मारपीट की. मामला पुराना जमीनी विवाद और शादी में नहीं बुलाने पर की मारपीट.

Alwar News: जमीनी विवाद के चलते शादी में नहीं दिया न्योता, दुश्मन परिवार ने दूल्हे को लाठियों से पीटा

Alwar News: अलवर के सदर थाना क्षेत्र तूलेडा में एक परिवार के दूसरे पक्ष ने बिंदोरी (बान) निकाल रहे दूल्हे के साथ लाठी डंडे टाचिया से मारपीट की. मामला पुराना जमीनी विवाद और शादी में नहीं बुलाने पर की मारपीट. दूल्हे का जिला अस्पताल में ईलाज जारी. 1 मार्च को होने थे फेरे है.

जानकारी के अनुसार तुलेड़ा गांव में एक घर से शादी के दौरान दूल्हे की बिंदोरी (बान ) निकाली जा रही थी .तभी परिवार के दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने कार में बैठे दूल्हे पर टाचिया ,लाठी ,डंडे से हमला कर दिया. जिसमें दुल्हा लालचंद के सर में गंभीर चोट लगी है. दूल्हे को परिजन खून में लहू लुहान स्थिति में लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे .जहां दुल्हे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

दूल्हे लालचंद के परिजनों ने बताया कि दुल्हा लालचंद की शादी एक मार्च को होनी है और 27 फरवरी को गांव में लगन आनी है. बीती रात को बान दिया जा रहा था. उस समय हमला किया गया. दूल्हे के परिवार में पुराना जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद भी परिवार के दूसरे पक्ष से चल रहा था. 

तभी परिवार के दूसरे पक्ष ने रंजिश रखते हुए दूल्हे पर हमला किया .क्योंकि दूल्हे के परिवार ने झगड़ा करने वाले लोगों को शादी में नहीं बुलाया था. करीब आधा दर्जन लोग बिंदोरी निकालने के दौरान पहुंचे. जहां दूल्हे पर हमला कर कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया ओर दूल्हा लालचंद के सर में चोट लगने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दूल्हे पर हुए हमले को लेकर शादी में आए रिश्तेदारों में भी हड़कंप मच गया .वही दूल्हे लालचंद के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सदर थाने पर दी है.

TAGS

;