Alwar News: अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के काला पापड़ा के जंगल में 25 साल के युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली. युवक को परिजनों ने रात में राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के काला पापड़ा के जंगल में 25 साल के युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली. युवक को परिजनों ने रात में राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, सूचना पर राजगढ़ पुलिस रात में राजगढ़ चिकित्सालय पहुंची, जहां उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी में रखवा दिया था. राजगढ़ थाने के एएसआई धारासिंह ने बताया कि कल रात में सूचना मिली थी कि बन्ध का बास, दुब्बी निवासी हरिओम मीणा ने काला पापड़ा के जंगल में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसे राजगढ़ चिकित्सालय लाए हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: घर से शौच के लिए निकला युवक नहीं लौटा वापस, देर शाम जंगल में मिला शव
सूचना पर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचे, जहां मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक हरिओम के शव का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता बाबूलाल मीना ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पढ़िए क्राइम की एक और खबर
Karauli News: राजस्थान के करौली के टोडाभीम थाना पुलिस ने चर्चित करीरी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी प्रदुमन मीणा है, जो रिश्ते मे मृतक का भतीजा है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
टोडाभीम थाना अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत करीरी गांव में दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद और हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: बहु को आशिक संग देख ससुर ने लगाई फटकार, तो बीच खेत में...
आरोपी प्रदुमन पुत्र कल्लू राम मीणा उम्र 35 साल निवासी करीरी थाना टोडाभीम को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में मृतक का भतीजा है और घटना के बाद से फरार चल रहा था. थानाधिकारी ने बताया कि 3 मार्च को करीरी गांव में पुराने बर्तनों को बेचने को लेकर दो सगे भाई विजय सिंह और कल्लू राम के बीच विवाद हो गया.
विवाद के बाद कल्लूराम के परिवार के सदस्यों ने विजय सिंह की हत्या कर दी. साथ ही बेटा और बहू को घायल कर दिया. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले में गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.