Rajasthan Crime: बहु को आशिक संग देख ससुर ने लगाई फटकार, तो बीच खेत में...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2698136

Rajasthan Crime: बहु को आशिक संग देख ससुर ने लगाई फटकार, तो बीच खेत में...

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत स्थानीय गांव दोराजपुर में एक बुजुर्ग पर उसके बेटे-बहु व बहु के आशिक ने लोहे की रॉड व लाठी से हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल, व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. शिकायत देने के बाद थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी.

Symbolic Image
Symbolic Image

Rajasthan News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के दोराजपुर गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पारिवारिक विवाद के चलते उसके बेटे, बहू और बहू के आशिक ने मिलकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गंभीर स्थिति के कारण उसे अलवर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

जान से मारने की धमकी दी
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बुजुर्ग भवानी ने बताया कि उसकी बहू खेलनता के किसी बाहरी व्यक्ति से अवैध संबंध हैं. भवानी ने कई बार उसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा था और जब उसने इस पर ऐतराज जताया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. भवानी ने बताया कि उसकी बहू खेलनता का अपने दोस्त शैरु के साथ अवैध संबंध है, जिसे वह अक्सर अपने घर बुलाती है और दोनों के बीच नाजायज संबंध हैं. इस बात की जानकारी भवानी ने अपने बेटे हेतराम मीणा को भी दी, लेकिन उसका बेटा भी इस बात पर कोई आपत्ति नहीं करता था.

खेत में काम कर रहे भवानी के साथ की मारपीट
घटना वाले दिन, भवानी ने अपनी बहू खेलनता को इस तरह की गतिविधियों के लिए टोक दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया. खेलनता ने अपने आशिक शैरु और पति हेतराम के साथ मिलकर भवानी के खिलाफ षड्यंत्र रचा. तीनों ने मिलकर खेत में काम कर रहे भवानी के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट की.

पिछले दो वर्षों से चल रहा था बहू का चक्कर
बुजुर्ग भवानी ने बताया कि उसकी बहू पिछले दो वर्षों से अपने आशिक को घर बुला रही है और इस बात पर जब भी उसने आपत्ति जताई तो उसे धमकाया गया. मारपीट की इस घटना के बाद भवानी को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;