Rajasthan Crime: शादी के 13 साल बाद विवाहिता ने कर दिया कांड, पति और बच्चों को छोड़...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2701410

Rajasthan Crime: शादी के 13 साल बाद विवाहिता ने कर दिया कांड, पति और बच्चों को छोड़...

Rajasthan News: राजस्थान के भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत एक सोसाइटी में एक विवाहिता का संदिग्ध शव बरामद हुआ है. शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भिवाड़ी थाना पुलिस ने जब जाकर देखा तो महिला पंखे से लटकी हुई थी, जिसमें प्रथम दृष्टि सुसाइड का मामला सामने आया.

 

Symbolic Image
Symbolic Image

Rajasthan News: खैरथल के भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि महिला पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है. शव की पहचान अल्का के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 13 साल पहले तिजारा के असलीमपुर निवासी मनोज से हुई थी. वर्तमान में वह अपने पति और दो बच्चों के साथ भिवाड़ी की एक सोसाइटी में रह रही थी.

पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पीहर पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने इस घटना को लेकर गहरी आशंका जताई और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की. उनका मानना है कि यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि कुछ अनहोनी हो सकती है.

जिला अस्पताल में पुलिस और मृतका के परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया, ताकि मामले की पूरी तरह से जांच की जा सके.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि पीहर पक्ष ने लिखित शिकायत देने की बजाय अन्य बातें करनी शुरू कर दीं, जिससे हल्की नोकझोंक दोनों पक्षों के बीच हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. परिजनों के आरोप और घटना की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा.

रिपोर्टर - कुलदीप मावर

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें- पहले 2 माह की गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर चाची... जानकर कांप जाएगी रूह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;