Rajasthan Crime: पति और ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने कर डाला कांड! परिजन ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2700223

Rajasthan Crime: पति और ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने कर डाला कांड! परिजन ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Rajasthan Crime: अलवर जिले में नौगावां निवासी एक महिला ने पारिवारिक कलेश के कारण रविवार सुबह करीब 6 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक महिला रचना के भाई राकेश पुत्र बीदूराम निवासी कोलगांव थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह ने नौगावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर जिले में नौगावां निवासी एक महिला ने पारिवारिक कलेश के कारण रविवार सुबह करीब 6 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. महिला के परिजनों ने पति सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नौगावा थाने में मामला दर्ज कराया है. 

यह भी पढ़ें- पहले स्नैपचैट पर लुटेरी युवती ने की दोस्ती, फिर इमोशनल ब्लैकमेल कर युवक से ऐंठे पैसे

मृतक महिला रचना के भाई राकेश पुत्र बीदूराम निवासी कोलगांव थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह ने नौगावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में दर्ज कराई कि बहिन रचना की शादी गौरव पुत्र मोतीलाल शर्मा के साथ 2014 में की थी. शादी के समय हमने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था. 

करीब 2 वर्ष पूर्व मेरी बहिन के एक संतान पैदा हुई, तो इन्होंने मेरी बहिन से कुआ पूजन के नाम पर मोटरसाईकिल की मांग करने लगे. कुछ दिन पहले मेरी बहिन ने बताया कि गौरव का उसकी रिश्तेदारी में बुआ की लड़की के साथ में करीब 2 वर्ष से अफेयर चल रहा है. जिसके चलते वह मेरे विरोध करने पर मुझे शारीरिक व मानसिक यातनाएं दे रहा है और मुझे तलाक देने की धमकी देता है. 

29 मार्च को गौरव ने मेरी बहिन को बुरी तरह मारा-पीटा और जबरदस्ती मेरे घर छोड़ आया. जिसके बाद मैं और मेरे चाचा का लड़का रामेश्वर व सुरेश अपनी बहिन को लेकर वापस गांव चण्डीगढ़ बास नौगावां लेकर आए और समझाइश कर उसके ससुराल छोड़ गए. सुबह करीब 6 बजे गौरव व भगतराम ने मुझे फोन करके कहा कि तुम्हारी बहिन ने खुद खुशी कर ली है. 

मृतका के पति गौरव का कहना है कि एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासूनी हुई थी. जिस पर उसके भाई नौगावा आए और रचना से समझाइश कर चले गए. रात को दोनों एक कमरे में सोए. सुबह करीब करीब 6 बजे वह नहाने के लिए गया. नहाकर जब कमरे में जाने लगा, तो कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी और बच्चा रो रहा था. 

कमरे की कुण्डी तोड़कर वह अंदर घुसा, तो देखा कि उसकी पत्नी रचना पंखे से लटक रही है. जिसपर उसने परिवारवालों को सूचना दी. सूचना पर नौगावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना किया. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. 

नौगावां थाने के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे एक महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर मौका मुआवना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतका के भाई राकेश ने नौगावां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अनुसंधान जारी है.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

;