Trending Photos
Banswara 12 year Old Girl Murder: बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में रविवार को 12 साल की जानवी पाटीदार की धारधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 37 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जानवी की हत्या किसने और क्यों की, लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले में पुलिस ने मृतका जानवी पाटीदार के मोहल्ले के दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है. यह कदम जानवी की हत्या के मामले में जांच के सिलसिले में उठाया गया है.
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस की 15 टीमों ने कड़ी मेहनत से इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि रविवार को मृतका अपने घर पर थी, तभी मोहल्ले के दो बाल अपचारी चोरी की नियत से घर में घुसे थे.
जब जानवी ने बाल अपचारियों को घर में घुसते हुए देख लिया, तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर दोनों बाल अपचारियों ने जानवी को पकड़ लिया और चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद, दोनों आरोपी फरार हो गए. दोनों बाल अपचारी हत्या के बाद लोगो के साथ शामिल हो गए और इस हत्या का विरोध करने लगे. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है.