Banswara News: बांसवाड़ा में 12 साल की मासूम की हत्या का राज खुला, 15 टीमों ने 37 घंटों में बताई हत्या की वजह, जानें पूरा मामला...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2694353

Banswara News: बांसवाड़ा में 12 साल की मासूम की हत्या का राज खुला, 15 टीमों ने 37 घंटों में बताई हत्या की वजह, जानें पूरा मामला...

बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में रविवार को 12 साल की जानवी पाटीदार की धारधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया था.

Banswara News: बांसवाड़ा में 12 साल की मासूम की हत्या का राज खुला, 15 टीमों ने 37 घंटों में बताई हत्या की वजह, जानें पूरा मामला...

Banswara 12 year Old Girl Murder: बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में रविवार को 12 साल की जानवी पाटीदार की धारधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 37 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जानवी की हत्या किसने और क्यों की, लेकिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले में पुलिस ने मृतका जानवी पाटीदार के मोहल्ले के दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है. यह कदम जानवी की हत्या के मामले में जांच के सिलसिले में उठाया गया है.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस की 15 टीमों ने कड़ी मेहनत से इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि रविवार को मृतका अपने घर पर थी, तभी मोहल्ले के दो बाल अपचारी चोरी की नियत से घर में घुसे थे.

ये भी पढ़ें- Masoom Sharma Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को जयपुर पुलिस ने नहीं गाने दिया "खटोला–2", भीड़ ने की हूटिंग, वीडियो वायरल
 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने के बाद गर्मी से मिलेगी राहत, उदयपुर, अजमेर समेत 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट

 

जब जानवी ने बाल अपचारियों को घर में घुसते हुए देख लिया, तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर दोनों बाल अपचारियों ने जानवी को पकड़ लिया और चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद, दोनों आरोपी फरार हो गए. दोनों बाल अपचारी हत्या के बाद लोगो के साथ शामिल हो गए और इस हत्या का विरोध करने लगे. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है.

 

TAGS

;