Banswara News: बांसवाड़ा में भाजपा विधायक कैलाश मीणा पर देर रात को परतापुर के सरकारी अस्पताल में डॉ. अजयपालसिंह से गालीगलोज करने और नर्सिंग अधिकारी योगेश डामोर को थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है.
Trending Photos
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश मीणा पर देर रात को परतापुर के सरकारी अस्पताल में डॉ. अजयपालसिंह से गालीगलोज करने और नर्सिंग अधिकारी योगेश डामोर को थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है.
इतना ही नहीं, गुस्साए विधायक कर्मचारी मुकेश चरपोटा को भी थप्पड़ मारने गए लेकिन उनके साथ आए लोगों ने उन्हें रोक दिया इसका भी आरोप लगा है. घटना से नाखुश अस्पताल कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी और बीसीएमएचओ से इसकी शिकायत की है. नर्सिंगकर्मियों ने दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
इधर, विधायक कैलाश मीणा ने कहा कि वह भी संबंधितों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चाहते हैं. पूरे अस्पताल में गंदगी पसरी है. डॉक्टर हाफ पेंट में आया. मुझे क्या पता कौन डॉक्टर है और कौन नर्सिंगकर्मी?
दरअसल, 16 मार्च की रात 2 बजे के करीब विधायक बीमार पोते को इलाज के लिए परतापुर सरकारी अस्पताल लाए थे. यहां अव्यवस्था और गंदगी को देखकर वे उखड़ गए. आरोप है कि उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. अजयपाल सिंह से गालीगलोच की और नर्सिंग अधिकारी योगेश डामोर को थप्पड़ जड़ दिया.
वहां मौजूद मुकेश चरपोटा को थप्पड़ मारने गए तो विधायक के साथ आए लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इससे अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मियों व अन्य कार्मिकों में भय का माहौल है. कर्मचारियों ने अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की मांग भी की.
वहीं, बांसवाड़ा शहर के राती तलाई क्षेत्र में स्थित एक तेल और घी के गोदाम में मिलावट होने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली. जिस पर खाद्य विभाग की टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम से घी और तेल के अलग-अलग 8 सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लेब में भेजा गया.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया और जब तक सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक गोदाम को सील करने के निर्देश दिए. विभाग के अधिकारी ने बताया कि मिलावट की सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है, जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.