Banswara News: जाह्नवी हत्याकांड का मामला, 2 नाबालिग हत्यारे किए गए डिटेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2693849

Banswara News: जाह्नवी हत्याकांड का मामला, 2 नाबालिग हत्यारे किए गए डिटेन

Banswara News: बांसवाड़ा में 23 मार्च को पालोदा कस्बे में 12 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या की गई. पुलिस ने 36 घंटे बाद 2 नाबालिगों को डिटेन किया. वहीं, हत्या को लेकर दोनों से पूछताछ की गई. 

Banswara News
Banswara News

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा में बीते रविवार यानी 23 मार्च को पालोदा कस्बे में 12 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 36 घंटे बाद 2 नाबालिगों को डिटेन किया. वहीं, हत्या को लेकर दोनों से पूछताछ की गई, उन्होंने बताया कि वे दोनों चोरी करने के लिए घर से घुसे थे. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  दो नाबालिगों को डिटेन कर लिया गया है, दोनों की हत्या में शामिल हैं, जो  पालोदा कस्बे के ही रहने वाले हैं. इन दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है. हालांकि दोनों नाबालिग हत्या के कारणों को लेकर बार-बार अपने बयां बदल रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, चोरी की नीयत से हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम तक पूरी पूछताछ के बाद खुलासा होगा. 

बता दें कि बांसवाड़ा के पालोदा कस्बे में लालजी पाटीदार अपनी पत्नी और 2 बेटियों और 1 बेटे के साथ रविवार सुबह 5 बजे खेत पर गए थे. वहीं, उनकी बेटी जाह्नवी (12) घर पर अकेली थी, जिसकी सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच हत्या कर दी गई. वहीं, जब घरवाले खेत से वापस आए तो हत्या और चोरी के बारे में पता चला. 

फिर इसके बाद रविवार को कस्बे सहित जिलेभर में विरोध शुरू हो गया. वहीं, शाम को परिवार ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की सहमति दी. इसके बाद सोमवार को भी हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विरोध जताया.  मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग की.  

TAGS

;