Banswara News: शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, दूल्हे की निकल गई चीख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2660158

Banswara News: शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, दूल्हे की निकल गई चीख

Banswara News: बांसवाड़ा में शादी के महज 2 दिन बाद ही दुल्हन कैश और ज्वेलरी लेकर भाग गई. ससुराल पक्ष का आरोप है कि महिला ने सभी को खाने में कुछ मिलाकर खिलाया, जिसके बाद सभी परिजन गहरी नींद में सो गए .

Banswara News: शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, दूल्हे की निकल गई चीख

Banswara News: बांसवाड़ा में शादी के महज 2 दिन बाद ही दुल्हन कैश और ज्वेलरी लेकर भाग गई. ससुराल पक्ष का आरोप है कि महिला ने सभी को खाने में कुछ मिलाकर खिलाया, जिसके बाद सभी परिजन गहरी नींद में सो गए . इस बीच दुल्हन फरार हो गई.

मामला जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के राठधनराज गांव का है. पुलिस नें बताया कि पीड़ित लविंद्र सिंह पुत्र कोदारलाल(25) ने गत 22 फरवरी को ही महाराष्ट्र के नांदेड़ कस्बे की सुनीता नाम की महिला से एग्रीमेंट मैरिज की थी. यह शादी दलालों के माध्यम से की थी. शादी के लिए दलालों को करीब 3 लाख रुपए दिए थे.

22 फरवरी को दोनों पति पत्नी घर शाम को आए थे. दुल्हन करीब 2 रात यहां गुजारी. फिर 24 फरवरी की सुबह वो फरार हो गई. परिजनों का आरोप है कि वो घर से कैश समेत करीब एक लाख रुपए ज्वेलरी लेकर भागी है. रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्यवाही की जा रही है.इधर, लविंद्र की बड़ी बहन विद्या से मिली जानकारी के अनुसार- विद्या ने रात को करीब 12 बजे तक अपने मायके बात की, तब तक भाई की पत्नी घर पर ही थी.

सुबह करीब 7 बजे परिजनों को कॉल किया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया. ऐसे में चिंता के कारण विद्या अपने ससुराल से मायके आई तो देखा मां सहित दो भाई और एक बहन अचेत थे. ऐसे में उन्हें तत्काल सज्जनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी होश में आए.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या सेवन करने से परिजन अचेत हुए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज किए. अब प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. इधर मामले में पुलिस दलाल को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;