Banswara News: किचन में मिला खून से लथ-पथ बेटी का शव, फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2691182

Banswara News: किचन में मिला खून से लथ-पथ बेटी का शव, फैली सनसनी

Banswara News: बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में 13 साल की बालिका की हत्या से सनसनी फैल गई, जिसका शव किचन में खून से लथ पथ मिला. सूचना पर डीएसपी और तीन थानो का जाब्ता मोके पर पंहुचा और घटना की जानकारी ली. 

Banswara News
Banswara News

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में 13 साल की बालिका की हत्या से सनसनी फेल गई है. हत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मोके पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. 

यह पूरी घटना आज की है, जब परिवार खेत में फसल काटने गया था और 13 साल की जानवी पाटीदार घर पर थी, तभी परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो किचन में बालिका का शव खून से लथ पथ मिला.

शव मिलने की सूचना पर परिजन मोके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर डीएसपी और तीन थानो का जाब्ता मोके पर पंहुचा और घटना की जानकारी ली. 

हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों में खासा आक्रोश है, पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है. यह हत्या लूट के इरादे से हुई या फिर अन्य वजह से हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 

वहीं, सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर के वार्ड न. 32 कचियागढ़ में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था. घटना की सूचना पर आज डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. 

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर रही है. डिप्टी एसपी गुप्ता ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमित दर्जी द्वारा वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है. मृतक की पहचान भारणी निवासी राजू निठारवाल के रूप में हुई थी. 

हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल भी की जा रही है. पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी और मृतक दोनों के मध्य दोस्ती होना था. एक जगह बैठना भी सामने आ रहा है. 

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजू अपनी बूढ़ी मां सुरजी देवी का इकलौता सहारा है और वह अविवाहित था. उसके पिता का देहांत भी करीब सालभर पहले देहांत हो चुका है. इधर, थानाधिकारी विजय सिंह ने  मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. 

TAGS

;