Banswara News: रीट परीक्षा 2025 के लिए बांसवाड़ा से 27,000 अभ्यर्थियों के सेंटर अन्य जिलों में होने से रोडवेज ने निशुल्क बस सेवा शुरू की. बस स्टैंड पर भारी भीड़ उमड़ी, पुलिस रही मुस्तैद. 40 अतिरिक्त बसें तैनात की गईं, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा मिली, लेकिन अन्य यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Rajasthan News: रीट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा. बांसवाड़ा जिले में कुल 56,000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से 27,000 अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र जिले से बाहर, अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर और अन्य जिलों में बनाए गए हैं. इन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) ने निशुल्क बस सेवा शुरू की है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें.
बस स्टैंड पर उमड़ी भारी भीड़, पुलिस रही मुस्तैद
आज सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ बांसवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर देखी गई. अजमेर, उदयपुर और डूंगरपुर जैसे प्रमुख रूटों पर अधिक अभ्यर्थी होने के कारण यहां विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. पुलिस बल की तैनाती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई, जिससे अभ्यर्थियों को बसों में सुव्यवस्थित तरीके से बैठाया गया.
40 अतिरिक्त बसें तैनात, रूट चार्ट तैयार
रोडवेज ने अन्य रूटों से बसें हटाकर कुल 40 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. अजमेर के लिए हर 1 घंटे में और उदयपुर-राजसमंद के लिए हर आधे घंटे में बसों की सुविधा दी गई है. रोडवेज के राजकुमार व्यास ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया गया, क्योंकि अधिकांश अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र इन्हीं रूटों पर हैं.
अन्य यात्रियों को हो सकती है परेशानी
हालांकि, इन विशेष बस सेवाओं के चलते अन्य नियमित यात्रियों, विशेष रूप से मध्यप्रदेश और गुजरात के यात्रियों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि उनकी बसें अस्थायी रूप से हटा दी गई हैं. बावजूद इसके, प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सुचारू यातायात बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- Banswara News: छात्रा ने उठाया खतरनाक कदम, परिवार की सतर्कता से बची जिंदगी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!