Rajasthan Crime: पापा बाइक की चाबी और मोबाइल मेरी बॉडी के साथ मिल जाएंगे... युवक ने पिता को किया अजीबो-गरीब मैसेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2692536

Rajasthan Crime: पापा बाइक की चाबी और मोबाइल मेरी बॉडी के साथ मिल जाएंगे... युवक ने पिता को किया अजीबो-गरीब मैसेज

Rajasthan Crime: बांसवाड़ा जिले में आंबापुरा थाना क्षेत्र के रतलाम मार्ग पर गेमन पुल से रविवार को माही नदी में गिरे युवक का शव आज सोमवार को निकाला गया. किनारे से 60 मीटर दूर शव मिला. मिली बाइक के नंबरों से युवक की पहचान हुई.

 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आंबापुरा थाना क्षेत्र के रतलाम मार्ग पर गेमन पुल से रविवार को माही नदी में गिरे युवक का शव आज सोमवार को निकाला गया. किनारे से 60 मीटर दूर शव मिला. शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया. पुलिस को पुल पर मिली बाइक के नंबरों से युवक की पहचान हुई. 

यह भी पढ़ें- कौन है 12 साल की दिव्या के मौत का जिम्मेदार, परिजन बोले- स्कूल में टॉर्चर...

मृतक की पहचान जितेंद्र राजपूत के रूप में हुई. पुलिस ने सुसाइड का अंदेशा जताया है. फिलहाल सुसाइड के कारण अभी साफ नहीं है. खांदू कॉलोनी निवासी जितेंद्र के परिजन ने बताया जितेंद्र राजपूत बांसवाड़ा में एक मील में काम करता था. रविवार को घर से वह मील गया था. 

वहां से जितेंद्र के नंबर से पिता को मैसेज आया कि बाइक की चाबी और मोबाइल मेरी बॉडी के साथ मिल जाएंगे. इस तरह के मैसेज के बाद पुलिस को सूचना दी गई. गेमन पुल पर जितेंद्र के जूते और बाइक मिली, लेकिन बॉडी नहीं मिली. जितेंद्र को पुल से गिरते हुए किसी ने नहीं देखा. 

जितेंद्र की बाइक वहां कैसे पहुंची और उसने पिता को इस तरह का मैसेज क्यों किया. यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. जितेंद्र के दो बच्चे हैं. पाड़ला चौकी प्रभारी विशाल सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिलने के बाद आंबापुरा पुलिस और चौकी से जाप्ता गेमन पुल पहुंचा था, जहां बाइक और जूते मिले. 

आसपास तलाश किया लेकिन कोई नहीं मिला, तो शाम को रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. नदी में रेस्क्यू अभियान चला लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया. सोमवार को बोट से फिर रेस्क्यू शुरू किया, तो सिविल डिफेंस की टीम को पुल से कुछ ही दूरी पर शव दिखा. जिसे बाहर निकाल लिया गया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;