Rajasthan accident: महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे लोगों के लिए काल बना ट्रक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ मौत का तांडव! तीन की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2664351

Rajasthan accident: महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे लोगों के लिए काल बना ट्रक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ मौत का तांडव! तीन की दर्दनाक मौत

Rajasthan accident: बारां जिले में देवरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में सवारी गाड़ी सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

 

Rajasthan accident
Rajasthan accident

Rajasthan accident: राजस्थान के बारां जिले में देवरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में सवारी गाड़ी सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा देवरी क्षेत्र के फरेदुआ गांव के समीप हुआ. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सुबह-सुबह यमराज ने घर में दी दस्तक! चुटकी बजाते ही सो रहे मां-बेटे...

जहां पर महाकुंभ प्रयागराज से पाली लौट रही एक क्रूजर गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रॉले ने साइड से टक्कर मार दी. हादसे में क्रूजर कार साइड से पूरी तरह चकनाचूर हो गई. ट्रॉली के भीतर सवार दो पुरुषों सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 

वहीं कार में सवार अन्य 9 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर राहगिरो की भीड़ लग गई. सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की मदद से घायलों को शाहबाद अस्पताल पहुंचाया गया. 

जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें बारां जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. कार सवार सभी लोग पाली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

बारां जिले के अंता में दाई मुख्य नहर की क्षतिग्रस्त मौलकी पुलिया खुले रूप से हादसे को निमंत्रण दे रही है. परंतु शासन प्रशासन बेखबर बना हुआ है. इस पुलिया के दोनों साइड की सेफ्टीवॉल जगह-जगह से टूट जाने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है. बता दें कि इस पुलिया से कई गांवों के लोगों की रात दिन आवाजाही बनी रहती है. 

वहीं कृषि कार्यों के लिए किसानों के वाहन इस पुलिया से गुजरते हैं. ऐसे में टूटी हुई पुलिया से कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है. इस पुलिया से मोलकी, आखेड़ी, ठिकरिया, दुगारी सहित कई गांव जुड़े हुए हैं. वहीं सुता बालाजी धाम जुड़ा होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है. इसके बावजूद इस पुलिया की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

TAGS

;