Rajasthan Road Accident: सवारियों से भरी बस तथा मिनी ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान बस में सवार एक बालिका गंभीर घायल हो गई. नेशनल हाइवे 27 पर पलायथा झंडी चौराहा पर ये हादसा हुआ है.
Trending Photos
Rajasthan Road Accident: बारां जिले के अंता में रात्रि को नेशनल हाइवे 27 पर सवारियों से भरी स्लीपर बस की मिनी ट्रक से भिड़ंत हो गई. गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं खाने से बड़ा हादसा होते होते बच गया. हालांकि बस में सवार 15 वर्षीय बालिका गंभीर घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि नाहरगढ़ से रामदेवरा के लिए जा रही सवारियों से भरी स्लीपर बस पलायथा झंडी चौराहा के पास खड़े एक मिनी ट्रक से जा टकराई, जिससे यात्रियों में हड़कम मच गया. वहीं नेशनल हाइवे 27 पर वाहनों का जाम लग गया. वाहन चालक लंबे समय तक परेशान होते नजर आए. बाद में पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर एक साइड से वाहनों को निकाला गया.
वहीं दूसरे मामले में कोटा से झांसी की ओर जा रही एक कार बारां के किशनगंज में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पिता-पुत्र समेत कुल 5 लोग सवार थे. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
कोटा से झांसी की ओर जा रहे पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की कार बारां के किशनगंज में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में गुलाब सिंह और लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.