Baran News: सफाईकर्मी का कमीशन मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद टीपर चालक भी उतरे मैदान में, सफाई कर्मी गोविंद मीणा पर लगाया एक हजार प्रति गाड़ी लेने का आरोप, अधिकारी जुटे बचाव में.
Trending Photos
Baran News: नगर परिषद के एक सफाई कर्मी व टीपर गाड़ी ठीक करने वाले मिस्त्री का ऑडियो वायरल होने का बाद अब टीपर चालक भी मैदान में उतर गए हैं, टीपर चालक मनोज घेंगठ ने सफाई कर्मी गोविंद मीणा पर एक हजार रुपए प्रति गाड़ी लेने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी और अधिकारी सफाई कर्मी गोविंद मीणा का बचाव करने में लग गए हैं, कमीशन मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद भी कार्यवाहक आयुक्त अनिल चौधरी उसे निलम्बित करने के बजाय पूल से हटाकर नाला सफाई में लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि सफाई इंस्पेक्टर को भी उसे सफाई में लगाने के आदेश का पता नहीं है.
ऐसे में 3 दिन बीत जाने के बाद भी नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मी के खिलाफ की गई कारवाई पर संदेश उत्पन्न हो रहा है, वहीं कार्यवाहक आयुक्त अनिल चौधरी फिलहाल वायरल ऑडियो पर संदेह जता रहे हैं, उनका कहना हे कि अभी यह दावा नहीं किया जा सकता कि वायरल ऑडियो गोबिंद का ही है, हालांकि उनका कहना है जांच कमेटी ऑडियो की जांच करेगी और यदि ऑडियो गोबिंद का हि हुआ तो उसके खिलाफ निलंबन की कारवाई की जाएगी.
जबकि ऑडियो में स्वयं अपना परिचय देता सुना जा सकता है. उधर टीपर चालक मनोज ने आरोप लगाया है कि उसे बिना किसी आदेश के पूल शाखा में बैठा रखा था, जो कि इधर उधर दुकानदारों को फोन कर कमीशन मांगता था. जबकि नगर परिषद का गाड़ी ठीक कराने का टेंडर कंपनी के पास है, मगर कमीशन के चक्कर में गाड़ी कंपनी में ठीक नहीं कराकर बाहर ठीक करवाता है.