Bhilwara Band: भीलवाड़ा शहर में कोतवाली और प्रतापनगर थाना क्षेत्र व विजयनगर में हुए गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाओं के विरोध में संतों के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद रहा.
Trending Photos
Bhilwara Band: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में कोतवाली और प्रतापनगर थाना क्षेत्र व विजयनगर में हुए गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाओं के विरोध में संतों के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद रहा. बंद का असर शहर के प्रमुख बाजारों में नजर आया. आज सुबह से ही शहर की सभी दुकानें पूर्णतया बंद रही और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए टीकाराम जूली ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- PM ने...
बंद के चलते सुबह 11:30 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर से महा आक्रोश रैली रवाना हुई. यह शहर के मुख्य मार्ग बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे बजरंगी चौराहा पहुंची. जहां महा आक्रोश सभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान लव जिहाद, गैंग रेप और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बंद के चलते पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजारों में पुख्ता सुरक्षा रही. शहर में बंद को सफल बनाने के लिए 7 पॉइंट बनाए गए हैं. इसके तहत 7 तय स्थानों पर संगठन के पदाधिकारी जुटे.
इनमें नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, दूधाधारी गोपाल मंदिर सांगानेरी गेट, टेंपो स्टैंड सांगानेर, खेड़ा खुट मंदिर संजय कॉलोनी, छोटी पुलिया चौराहा सुभाष नगर, मालोला चौराहा, कुंभा सर्किल, चंद्रशेखर आजाद नगर और पांसल चौराहा शामिल थे. बंद को व्यापार मंडल और मेडिकल एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया.
यही नहीं कृषि मंडी, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के साथ व्यापारी एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है. इस बीच भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने भी बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है.
वहीं SP धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बंद को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के प्रमुख चौराहों पर फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती किया गया है. साथ ही वज्र वाहन, फायर और एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया. इसके अलावा जवानों की स्पेशल फोर्स शहर के संवेदनशील एरिया में तैनात की गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!