Bhilwara cafe scandal: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया और फिर ब्लैकमेल कर कई बार उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में ब्यावर जिले के बिजयनगर कैफे कांड के बाद अब भीलवाड़ा के एक कैफे में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवती को नशीला ड्रिंक पिलाकर पहले रेप किया गया, फिर इसका वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल किया गया. ब्लैकमेलिंग के चलते युवती से लगातार कई महीनों तक 8 युवकों ने गैंगरेप किया. पीड़िता ने लगभग एक साल तक इस शोषण को सहन किया, लेकिन आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से गैंगरेप
पीड़िता ने 2 मार्च (रविवार) की रात कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया और बताया कि यह घटना मार्च 2024 में हुई थी. वह शहर के बडला चौराहे स्थित एक कैफे में गई थी, जहां एक युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी ने इस वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू किया. आरोपी ने यह वीडियो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दिया, जिसके बाद उसके दोस्तों ने भी वीडियो दिखाकर कई बार पीड़िता का यौन शोषण किया.
8 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद हिरासत में आए आरोपी
कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई. टीम ने टेक्निकल डाटा और सूचनाओं के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और 8 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया.
भीलवाड़ा कैफे कांड 8 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद मंगलवार (4 मार्च) को अशरफ अली विसायती, सनवीर मोहम्मद, शाहरूख खान, सोयबनूर मोहम्मद, फैजान गौरी, सोहेब शेख, खालिद शेख और आमिर खान पठान को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस मामले में एक युवती की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोस की युवती ने बूढ़ी दादी से किया घिनौना काम, कहा- अपने शौक...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!