Bhilwara News: महाकुंभ की पवित्र यात्रा संपन्न, काशी-अयोध्या से लौटने पर यात्रियों का फूल-मालाओं से हुआ स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2666808

Bhilwara News: महाकुंभ की पवित्र यात्रा संपन्न, काशी-अयोध्या से लौटने पर यात्रियों का फूल-मालाओं से हुआ स्वागत

Bhilwara News: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ स्नान कर लौटे आसींद व आसपास के श्रद्धालुओं का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व साफे से सम्मान किया. 1100 भक्तों ने काशी, अयोध्या, प्रयागराज और पुष्कर में पुण्य स्नान किया. प्रशासन की व्यवस्थाओं से श्रद्धालु संतुष्ट दिखे, यात्रा सकुशल सम्पन्न हुई.

Bhilwara News
Bhilwara News

Rajasthan News: महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित महाकुंभ मेले से लौटे आसींद और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने प्रयागराज, काशी विश्वनाथ, अयोध्या और पुष्कर सहित कई पवित्र स्थलों के दर्शन किए. लौटने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और पारंपरिक साफे पहनाकर यात्रा में शामिल भक्तों का सम्मान किया.

सात दिन की पुण्य यात्रा
महाशिवरात्रि के अवसर पर आसींद, बोरेला, प्रतापपुरा, सरेरी, कालियास, शंभूगढ़, खेजड़ी, पडासोली, जालिया और भीलवाड़ा सहित कई ग्रामीण इलाकों से 101 श्रद्धालु महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने सवाईभोज मंदिर में दर्शन किए और फिर मेहंदीपुर बालाजी, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ और अयोध्या के पावन धामों के दर्शन किए. यात्रा के अंतिम पड़ाव में श्रद्धालुओं ने पुष्कर के पवित्र सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

1100 श्रद्धालुओं ने लिया शाही स्नान
यात्रा संचालक सांवर मल शर्मा ने बताया कि इस महाकुंभ में आसींद सहित आसपास के गांवों से लगभग 1100 श्रद्धालु शामिल हुए और शाही स्नान का लाभ उठाया. उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं. वाहन पार्किंग से लेकर संगम स्नान तक के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई, जिससे किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई.

भक्तों ने किया आभार व्यक्त
सरेरी निवासी मोतीलाल व्यास ने कहा कि महाकुंभ में स्नान कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं. इस बार यात्रा अत्यंत शांति और श्रद्धा के साथ पूरी हुई. प्रतापपुरा और सरेरी के ग्रामीणों ने भक्तों को माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही प्रसाद वितरित कर महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का सम्मान किया गया.

ये भी पढ़ें- Bhilwara News: हरणी महादेव मेले में भक्ति का रंग, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- मोहम्मद खान

TAGS

;