Bhilwara News: राजस्थान में अवैध बजरी खनन पर सबसे बड़ा एक्शन, चार घंटे का ऑपरेशन, 38 वाहन जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2674489

Bhilwara News: राजस्थान में अवैध बजरी खनन पर सबसे बड़ा एक्शन, चार घंटे का ऑपरेशन, 38 वाहन जब्त

Bhilwara News: मंगरोप में आईपीएस जतिन जैन की अगुवाई में पुलिस ने बनास नदी से अवैध बजरी दोहन पर बड़ा एक्शन लिया. 7 पोकलेन, 2 जेसीबी, 14 डंपर सहित 38 वाहन जब्त किए गए. माफियाओं में हड़कंप मच गया, जबकि स्थानीय लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

Bhilwara News
Bhilwara News

Rajasthan News: राजस्थान में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी है. मंगरोप थाना क्षेत्र के कलुंदिया गांव में बनास नदी से हो रहे अवैध बजरी दोहन पर पुलिस ने शनिवार सुबह छापा मारा, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया.

आईपीएस जतिन जैन की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई
आईपीएस (प्रोबेशनर) जतिन जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी, 7 ट्रेलर, 14 डंपर, 2 ट्रैक्टर, 2 लग्जरी कार, 4 मोटरसाइकिल सहित कुल 38 वाहन जब्त किए. पुलिस टीम को देखते ही कुछ वाहन चालक मौके से बजरी खाली कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. कई मजदूरों और माफियाओं को हिरासत में भी लिया गया है.

चार घंटे तक चला पुलिस का ऑपरेशन, माफियाओं में मची अफरा-तफरी
शनिवार सुबह करीब पांच बजे आईपीएस जतिन जैन अपनी टीम के साथ बनास नदी क्षेत्र में पहुंचे, जहां अवैध खनन बड़े स्तर पर जारी था. पुलिस को देखते ही कुछ माफिया मौके से भाग निकले, जबकि कई वाहन चालकों को पकड़ लिया गया. चार घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक-एक कर सभी वाहनों को जब्त किया और उन्हें थाने ले जाया गया.

कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी
इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बजरी माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई. कई माफिया नदी क्षेत्र छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों को मंगरोप थाने के बाहर खुले मैदान में खड़ा करवाया, क्योंकि थाने में इतनी जगह नहीं थी.

स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति, उच्च स्तरीय जांच की मांग
हालांकि, इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई दिनों से घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी जब्त कर लिया है. लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके.

बजरी माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसने की तैयारी
सूत्रों की मानें तो यह राजस्थान में अवैध बजरी खनन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई ने माफियाओं की नींद उड़ा दी है. पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े और लोगों की तलाश कर रही है. जांच जारी है, और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bhilwara News: ज्वार की फसल के बीच छिपी थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;