जहाजपुर के रोपा ग्रेड के GSS कर्मचारी ने लगाए हजारों से अधिक पेड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668994

जहाजपुर के रोपा ग्रेड के GSS कर्मचारी ने लगाए हजारों से अधिक पेड़

Jahazpur News: जहाजपुर के रोपा जीएसएस पर कर्मचारी ब्रह्मानंद गुर्जर है. ये सार्वजनिक भूमि पर हजारों पेड़-पौधे लगा चुके हैं. शुरुआती दौर में छोटी सी क्यारी बनाकर सदा फुली गेंदा के फूल से शुरुआत की. 

Jahazpur News
Jahazpur News

Jahazpur News: जुनून किसी भी चीज का हो सिर चढ़कर बोलता है. रोपा ग्रेड के जीएसएस कर्मचारी को पेड़ लगाने का जुनून है. उनका ये शौक इस कदर परवान चढ़ चुका है कि वो अब तक हजारों से ज्यादा पेड़ सिर्फ अकेले अपनी दम पर लगा चुके हैं.

जहाजपुर के रोपा जीएसएस पर कर्मचारी ब्रह्मानंद गुर्जर है. ये सार्वजनिक भूमि पर हजारों पेड़-पौधे लगा चुके हैं. पर्यावरण बचाने का उनका यह अभियान 2016 में शुरू हुआ था, जो लगातार चल रहा है. 

ब्रह्मानंद गुर्जर जब रोपा जीएसएस ग्रिड पर आए तब जीएसएस पर कंटिली झाड़ियां खड़ों में जीएसएस तब्दील था. जीएसएस पर जंगली जीवों से खतरा बना हुआ था. जीएसएस पर लाइनमैन एफआरटी की टीम ने मिलकर जीएसएस की दुर्दशा को सुधारने का कार्य शुरू किया.

शुरुआती दौर में छोटी सी क्यारी बनाकर सदा फुली गेंदा के फूल से शुरुआत की. आज धीरे-धीरे कहीं प्रजाति के फूलदार ,फलदार पौधे लगा चुके हैं. जहाजपुर क्षेत्र का रोपा जीएसएस अजमेर डिस्कॉम में देखरेख व ब्रिनरी के कारण से मिसाल है. यहां पर साफ सफाई के साथ ही पौधे लगाए हुए हैं. साथ ही पार्क भी डवलप किया हुआ है. 

खंभों पर रंग रोगन के साथ हर तरफ हरियाली
रोपा जीएसएस ग्रेड के सभी खंभों पर तिरंगें रंग का कलर किया हुआ है. साथ ही जो भी उपकरण लगे हुए उन पर कलर किया हुआ, जिससे यह बारिश में खराब नहीं और देखने में भी अच्छे लगे.

जीएसएस ऑप्रेटर ब्रह्मानंद गुर्जर ने बताया कि तत्कालीन एईएन मनोज अहीर, जेईएन गिरिखन गुर्जर, लाइनमैन, दीपक गुमारिया, देवकिशन धाकड़, गोविंद देतवाल, अख्तर हुसैन सहित पूरे स्टाफ ने आर्थिक रुप सहयोग किया. इसकी बदौलत जीएसएस को बेहतर बनाया. इसके लिए अजमेर डिस्कॉम एमडी ने भी सम्मानित किया. 

लाइनमैन दिवस पर भी मिल चुका सम्मान 
जहाजपुर क्षेत्र के रोपा जीएसएस पर पौधे लगाए हुए है. इसी जीएसएस के बेहतर कार्य के लिए लइनमैन दिवस समारोह में सम्मानित किया जा चुका है. जीएसएस को बेहतर रखने के साथ ही शत-प्रतिशत राजस्व वसूली, अपने फीडर पर चीचत (लाइन लोसेस) भी कम किया, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए लाइन रख-रखाव का कार्य किया जाता है. 

TAGS

;