Trending Photos
Bhilwara News: भीलवाड़ा. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में और असामाजिक तत्वों ने होली के रंग में भंग घोलने की नीयत से एक ही परिसर ने स्थित तीन मजारों की चादर को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में माहौल गर्मा गया.
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात को मोखपुरा इलाके में मृत गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कैबिनो में तोड़फोड़ और नाजेबाजी के बीच पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे का शिकार मृत गोवंश के अवशेष स्वान द्वारा सड़क पर लाए गए थे और उसके बाद मामला शांत हो पाया, लेकिन इसी दौरान प्रदर्शनकारी भीड़ में शामिल कुछ और असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने की नीयत से पास ही में स्थित वाटर बॉक्स वाले बाबा की तीन मजारों की चादर को आग हवाले कर दिया.
इसका पता आज सवेरे जब मुस्लिम समाज को लगा तो बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौके पर जमा हो गए. उनकी मांग थी कि जिन आरोपियों ने शहर में माहौल खराब करने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. क्षेत्र में माहौल तलावपूर्ण लेकिन शांत है.
होली के पर्व को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि भीलवाड़ा पुलिस तैयार है. सीसीटीवी फुटेज, घुड़सवारों और अतिरिक्त जाब्ते के साथ शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
इसी बीच दोनों ही धर्मो के धर्मगुरु शहर काजी अशरफ जिलानी और महामंडलेश्वर हंसराम स्वामी ने आमजन से अपील की है कि होली और रमजान के जुम्मे को आपसी सौहार्द और भाईचारे से बनाए. सोशल मीडिया पर अफवाओं से बचे और किसी भी साजिश का हिस्सा ना बनते हुए शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखे. वही दूसरी और जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने भी जिलेवासियों को होली की बधाई देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है.