Rajasthan News: राजस्थान में ED की रेड में हुआ बड़ा खुलासा, मोबाइल बिजनेसमैन का टेरर फंडिंग से कनेक्शन!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2692350

Rajasthan News: राजस्थान में ED की रेड में हुआ बड़ा खुलासा, मोबाइल बिजनेसमैन का टेरर फंडिंग से कनेक्शन!

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले में शहर के बापूनगर में मोबाइल बिजनेसमैन के घर पर 20 मार्च को ED ने रेड डाली. अब इसके तार टेरर फंडिंग से जुड़ने की चर्चा है. यह राशि आगे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी.

 

Rajasthan News
Rajasthan News

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शहर के बापूनगर में मोबाइल बिजनेसमैन के घर पर 20 मार्च को ED ने रेड डाली थी. अब इसके तार टेरर फंडिंग से जुड़ने की चर्चा है. बिजनेसमैन ने बीगोद के एक व्यक्ति को पुराने मोबाइल खरीदने के बदले 95 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, ताबड़तोड़ गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने

यह राशि आगे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के अकाउंट में ट्रांसफर हुए इस अमाउंट को टेरर फंडिंग में यूज करने की आशंका पर ED ने छापा मारा था. जिसके बाद बीगोद के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 

ED की पूछताछ में सामने आया कि बापूनगर निवासी मोबाइल बिजनेसमैन ने 6 महीने पहले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 60 हजार और 35 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. इसके बदले उसने IPHONE खरीदे थे. ये राशि SDPI के खाते में ट्रांसफर हुई. इस आधार पर ED ने मोबाइल व्यवसायी और बीगोद के व्यक्ति के मोबाइल और बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाली. 

उधर ईडी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. भीलवाड़ा के मोबाइल बिजनेसमैन के जिस मकान पर रेड कार्रवाई की गई, उस पर 21 लाख रुपये का लोन ड्यू है. बिजनेसमैन के खिलाफ चेक बाउंस के 4 मामले विचाराधीन हैं. टीम ने कार्रवाई के बाद उसके सभी बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;