Bhilwara Woman murdered: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में बनास नदी पुलिया के नीचे एक महिला का अधजला शव मिला. हत्या के बाद शव के छह टुकड़े कर जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू की है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. स्वरूपगंज गांव के बाहर स्थित बनास नदी की पुलिया के नीचे एक अधेड़ महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है. यह मामला इतना भयानक है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हत्या के बाद आरोपी ने शव के छह टुकड़े कर उसे जलाने का भी प्रयास किया और फिर अधजली हालत में शव छोड़कर फरार हो गया.
मृतक महिला का शव भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर पाया गया. यह घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने भी मौके का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलवाया गया, ताकि घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें.
पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शव से भयंकर दुर्गंध आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया गया कि महिला की मौत दो दिन पहले हुई होगी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की निर्मम हत्या की गई और उसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया. हालांकि, शव पूरी तरह नहीं जल पाया और आरोपी उसे अधजली हालत में छोड़कर फरार हो गया.
हमीरगढ़ थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ने महिला को मारने के बाद उसके हाथ-पैरों को किसी धारदार हथियार से काटा. इसके बाद गर्दन को भी अलग करने की कोशिश की गई, लेकिन शायद ऐसा करने में आरोपी असफल रहा. इसके बाद उसने सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने की कोशिश की. संभवत किसी अनजानी आहट या डर के कारण आरोपी शव को अधजली हालत में छोड़कर मौके से भाग गया.
फिलहाल, पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- घर से आ रही तेज बदबू से परेशान थे पड़ोसी, दरवाजा खोला तो नजारा देख फटी रह गई आंखें
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!