Rajasthan Crime: पहले की गलती फिर माफी के बजाय किया गंदा काम, बीच रास्ते में युवक ने...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2665976

Rajasthan Crime: पहले की गलती फिर माफी के बजाय किया गंदा काम, बीच रास्ते में युवक ने...

Rajasthan Crime: भीलवाड़ा जिले में शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित मयूर स्कूल के पास गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार पेशे से अधिवक्ता मोहम्मद अली पिता असगर अली कायमखानी अपनी पुत्री अलवीरा के साथ मयूर स्कूल के सामने मेडिकल स्टोर पर खड़ा हुआ था.

 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित मयूर स्कूल के पास गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने के बाद एक युवक ने अधिवक्ता और उसकी बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: टोल टैक्स मांगने पर आग बबूला हुआ वैन ड्राइवर, एक फोन किया और थर-थर...

जानकारी के अनुसार पेशे से अधिवक्ता मोहम्मद अली पिता असगर अली कायमखानी अपनी पुत्री अलवीरा के साथ मयूर स्कूल के सामने मेडिकल स्टोर पर खड़ा हुआ था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आए तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. 

हादसे के चलते अधिवक्ता के रीढ़ की हड्डी और उसकी बेटी को भी कई जगह चोट आई. इसका उलाहना देने पर बाइक सवार युवकों में शामिल एक युवक ने चाकू निकाल के जान से मारने की नियत से अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया. 

वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई. टक्कर के चलते घायल अधिवक्ता मोहम्मद अली को एमजी हॉस्पिटल ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं प्रताप नगर थाना पुलिस ने हमले के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें भीलवाड़ा की एक और बड़ी खबर

भीलवाड़ा शहर के माणिक्य नगर रोड पर स्थित ऋषभ डायग्नोस्टिक लैब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काम रुकवाकर लैब में रखी सोनोग्राफी मशीन भी जब्त कर लिया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि उक्त लैब पहले अनंदा लैब के नाम से संचालित थी. 

पुराने मालिक ने लैब को सामान सहित बेच दिया और केरल चला गया. लैब में जो डॉक्टर थे, वह भी छोड़ कर चले गए. लैब खरीदने वाले ने पुनः डॉक्टर नहीं लगाए. विभाग में नाम परिवर्तन कराए बिना ही, बिना डॉक्टर के लैब को संचालित किया जा रहा था. ऐसे में निरीक्षण के दौरान इन कमियों के पाए जाने पर लैब में कार्य रुकवा दिया गया और सोनोग्राफी मशीन जब्त की है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

;