Bikaner News: बीकानेर में शीतला अष्टमी पर होती है गधे की पूजा, सदियों से निभाई जा रही है ये परंपरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2689680

Bikaner News: बीकानेर में शीतला अष्टमी पर होती है गधे की पूजा, सदियों से निभाई जा रही है ये परंपरा

Bikaner News: क्या आपने कभी गधे की पूजा होते देखी है? ये पूजा की बात आपको हैरान कर रही होगी. लेकिन ये सच है कि देश के किसी कोने में गधे को भी एक ऐसा दिन जा जाता है.

 

Bikaner News: बीकानेर में शीतला अष्टमी पर होती है गधे की पूजा, सदियों से निभाई जा रही है ये परंपरा

Bikaner News: क्या आपने कभी गधे की पूजा होते देखी है? ये पूजा की बात आपको हैरान कर रही होगी. लेकिन ये सच है कि देश के किसी कोने में गधे को भी एक ऐसा दिन जा जाता है.  जी है वो दिन आज का दिन यानी शीतलाअष्ठमी का दिन है, जब राजस्थान में माता शीतला की पूजा होती है.  उसके साथ ही माता शीतला की सवारी यानी गधे की पूजा का महत्व और बढ़ जाता है.

बीकानेर के शीतला गेट इलाके के माता शीतला मंदिर में आज के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग माता शीतला की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं और साथ ही माता के जयकारो के साथ माँ की आरती की जाती है. वही माँ की मूर्ति पर पानी डाला जाता है और फिर शुरू होता है माँ की सवारी यानी गधे की पूजा का सिलसिला.

यहां गधे की पूजा की जाती है. गधे के तिलक निकाला जाता है और गधे को विशेष भोग लगाया लगाया जाता है. अगर देखा जाए तो आज का दिन एक विशेष दिन है, जो यहाँ की लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. ऐसी मान्यता है की ऐसी पूजा अर्चना से कई बीमारियो से छुटकारा मिलता है.

वहीं आज का दिन पूरे राजस्थान में विशेष माना जाता है, यहाँ महिलाये एक दिन पहले विशेष खाना बनाती है. माता और इसकी सवारी को इसका भोग लगाकर फिर उसका सेवन करती है. आज का दिन गंधों के लिए भी विशेष है क्यूँकि सारी दुनिया का बोझा उठाने वाले इस जानवर को सभी न केवल पूजा जाता है.

बल्कि माथे पर तिलक लगाकर इसे कई तरह के व्यंजनो का भोग भी लगाया जाता है. वहीं यह के पुजारी का कहना है की ये सैकड़ों साल पुरानी परम्परा है, जिसका निर्वहन यह किया जा रहा है. लोगों की आस्था का प्रतीक के तौर पर गधे को पूजा जाता है. देश में आस्था ओर विश्वास के इस दौर में इन बेज़ुबानो की आस्था के ज़रिए पूजा ओर उनका महत्व कही न कही बेज़ुबान जानवरो के प्रति प्यार की भावना बढ़ाता दिखाई देता है.

ये भी पढ़े- Rajasthan Temple: इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी, लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;