Bikaner News: बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के सेक्टर दो में एक मकान से दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव काफी दिन पुराने बताए जा रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके में शुक्रवार शाम को एक घर में दो युवकों के शव मिलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. यह घटना शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भयंकर बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की.
मुक्ता प्रसाद नगर थाना एसएचओ धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सेक्टर 2 के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिस घर में शव मिले थे, उसके दो दरवाजे थे. एक दरवाजा अंदर से बंद था और दूसरा बाहर से. पुलिस ने बाहर से बंद दरवाजे को खोलकर अंदर प्रवेश किया. जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो दो शव अलग-अलग कमरों में पड़े हुए मिले.
बाहर वाले कमरे में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान बाद में प्रभाष शर्मा के रूप में हुई. जबकि अंदर वाले कमरे में घर के मालिक धर्मेंद्र माली का शव मिला, जिसकी पहचान उसके परिवारजनों ने की. दोनों शवों को फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट कर दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
धर्मेंद्र माली, जो पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, नशे की लत का शिकार बताया जा रहा है. इस कारण उसका परिवार उससे अलग रहता था. वहीं, प्रभाष शर्मा के बारे में भी बताया गया है कि वह भी नशा करता था और बेरोजगार था.
पुलिस अब इस मामले की जांच तीन पहलुओं से कर रही है - हत्या, आत्महत्या और नशे की ओवरडोज. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया, ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें. पुलिस अधिकारियों में एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत भी मौके पर मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत और रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. घटनास्थल से मिले सबूतों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में हुआ धमाका,पाली से जा रहे थे जयपुर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!