Rajasthan News: बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली. विधायक रविंद्र भाटी के भाषण को टोकने से नाराज समर्थक ने यह धमकी दी. पुलिस को जानकारी देने के बाद दबलाना थाना पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन किया. धमकी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: बूंदी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है. यह मामला तब सामने आया जब विधायक रविंद्र भाटी ने विधानसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया, जिस पर विधायक शर्मा ने आपत्ति जताई थी. इस पर भाटी के एक समर्थक ने नाराज होकर सोशल मीडिया पर विधायक शर्मा को धमकी दे दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी का स्क्रीनशॉट
धमकी मिलने के बाद विधायक हरिमोहन शर्मा ने तुरंत इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों को दी. मामला सामने आते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान धमकी देने वाले युवक का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.
दबलाना थाना पुलिस ने किया आरोपी को डिटेन
धमकी मिलने की सूचना पर दबलाना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है. इस मामले की पुष्टि दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने की है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह धमकी स्वयं दी या किसी के उकसाने पर यह कदम उठाया गया.
राजनीतिक गलियारों में हलचल, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर नेताओं को मिल रही धमकियों के बढ़ते मामलों ने कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं.
पढ़ें बूंदी की एक और अहम खबर
Bundi News: धोवड़ा सरकारी स्कूल में घुसा कोबरा सांप
बूंदी के धोवड़ा सरकारी स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया. प्रधानाचार्य ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सूचना दी. रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. शिक्षकों और छात्रों ने राहत की सांस ली, परीक्षा सुचारू रूप से जारी रही.
ये भी पढ़ें- ईद पर एक लाख 786 मुस्लिम परिवारों को 'सौगात-ए- मोदी', अब चुनावों में टिकट की उम्मीद
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!