Bundi News: नेशनल हाईवे पर युवक की हत्या के बाद होटल वेलकम पर चला पीला पंजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2686400

Bundi News: नेशनल हाईवे पर युवक की हत्या के बाद होटल वेलकम पर चला पीला पंजा

Bundi News: राजस्थान के बूंदी के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 रामगंज बालाजी के पास संचालित होटल वेलकम के संचालक द्वारा NHAI की सीमा पर कर रखे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. विवाद के दौरान कोटा निवासी नितिन खटीक नामक युवक की हत्या हो गई थी. 

Bundi News
Bundi News

Bundi News: राजस्थान के बूंदी के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 रामगंज बालाजी के पास संचालित होटल वेलकम के संचालक द्वारा NHAI की सीमा पर कर रखे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई की दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद था. 

बीते दिनों होटल वेलकम में खाना खाने को लेकर विवाद के दौरान कोटा निवासी नितिन खटीक नामक युवक की हत्या हो गई थी. उसके बाद से ही नियम विरुद्ध बन रही होटल वेलकम पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने जिला कलेक्टर को होटल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. 

इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, NHAI द्वारा नियम विरुद्ध बन रही होटल का अतिक्रमण तोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी थी. इतना ही नहीं युवक की हत्या के बाद से ही नगर परिषद ने होटल को नोटिस चस्पां करके सीज भी कर रखा था. 

इसी के चलते आज NHAI की सीमा में हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा सदर थाना अधिकारी रमेश चंद आर्य सहित NHAI के अधिकारियों की मौजूदगी की में अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. 

हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ. उधर तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि होटल संचालक द्वारा राजस्व भूमि पर भी अतिक्रमण कर रखा है, जिसे भी जल्द ही हटाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. 

 

वहीं, सीकर के शिस्यू गांव में खेत में सरसों की फसल काट रहे परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों सहित पांच जने घायल हो गए. घायलों को पलसाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

जानकारी के अनुसार, मनोहर लाल निवासी बधाल की ढाणी शिश्यू रोड स्थित एक खेत में परिवार के साथ सरसों की फसल की कटाई कर रहा था. मनोहर लाल ने बटाई पर यहां जमीन ली हुई है. खेत के पास ही एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. मकान में रह रहे लोगों ने खाना बनाने के लिए चूल्हे में आग जलाई. आग का धुंआ हवा के साथ पास में लगे एक पेड़ पर जाने लगा. 

पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था. जैसे ही धुआं छत्ते पर पहुंचा तो मधुमक्खियां उड़ गई और फसल काट रहे मनोहर लाल के परिवार पर हमला कर दिया. हमले में दो बच्चों सहित परिवार के पांच जने घायल हो गए. परिवार के लोगों ने जब शोर मचाया तो बीच बचाव करने के लिए आस-पास के लोग आ गए और घायलों को पलसाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है. 

TAGS

;