Chittorgarh News: 4 साल के मासूम पर टूट पड़ा आवारा कुत्ता, सड़क पर गिरा कर... चिल्लाती रही मां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2681469

Chittorgarh News: 4 साल के मासूम पर टूट पड़ा आवारा कुत्ता, सड़क पर गिरा कर... चिल्लाती रही मां

Chittorgarh Dog Attack: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में एक 4 साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. कुत्ते ने बच्चे को सड़क पर गिराकर उसके गाल को नोच लिया. बच्चा मां और बहन के साथ घर लौट रहा था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

AI Photo
AI Photo

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार शाम को वार्ड नंबर 14 में एक चार वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब जितेश नामक बच्चा अपनी मां और बहन के साथ घर लौट रहा था. तभी अचानक एक आवारा कुत्ता दौड़ता हुआ आया और बच्चे को नीचे गिरा दिया. कुत्ते ने उसके चेहरे पर पंजा मारकर गाल बुरी तरह नोच दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

fallback

बच्चे की मां अनुराधा ने बताया कि वह अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर चार साल के बेटे जितेश के साथ घर लौट रही थीं. रास्ते में अचानक कुत्ता आया और जितेश को चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया. मां के चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया. इसके बाद घायल बच्चे को पास के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्थानीय भाजपा नेता सुनील हेड़ा ने बताया कि यह वही कुत्ता है जिसने पहले भी कई बच्चों पर हमला किया है. यहां तक कि उनकी 7 वर्षीय बेटी को भी इसी कुत्ते ने काटा था. उन्होंने बताया कि रावतभाटा में आवारा कुत्तों और सुअरों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इन जानवरों से जुड़ी घटनाएं आम होती जा रही हैं. 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगरपालिका को कई बार शिकायत देने के बावजूद आवारा कुत्तों को पकड़ने की कोई कार्यवाही नहीं हुई है. बीते महीने भी बाजार क्षेत्र में तीन बच्चों को आवारा कुत्ते ने काटा था. प्रशासन की इस लापरवाही के खिलाफ लोगों में गहरा रोष है. अब क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि नगरपालिका इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करें, ताकि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

ये भी पढ़ें- राजसमंद में दो पत्नियों के बीच जमकर चली लाठी, बस स्टैंड पर मारपीट का वीडियो वायरल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;