Rajasthan Accident: कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आया था जवान, सड़क हादसे में चली गई जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668011

Rajasthan Accident: कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आया था जवान, सड़क हादसे में चली गई जान

Rajasthan Accident: चूरू जिले में गांव घंटेल के पास एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय आर्मी जवान की मौत हो गई. आर्मी जवान धर्मेंद्र सिंह अपने ससुराल गांव घंटेल से कार से गांव लौट रहे थे, तब ये हादसा हुआ. धर्मेंद्र सिंह कश्मीर के डोडा में 10 RR बटालियन में तैनात थे.

 

Rajasthan Accident
Rajasthan Accident

Rajasthan Accident: राजस्थान के चूरू जिले में गांव घंटेल के पास एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय आर्मी जवान की मौत हो गई. रामगढ़ शेखावाटी के गांव गरंडवा का 30 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह कश्मीर के डोडा में 10 RR बटालियन में तैनात थे, जो 28 फरवरी को अपने गांव छुट्टी पर आए थे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका! कई नेताओं ने थामा BJP का दामन

यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब आर्मी जवान धर्मेंद्र सिंह अपने ससुराल गांव घंटेल से कार से गांव लौट रहे थे, तभी घंटेल गांव के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 

जबकि उनका भतीजा भानुप्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय भरतीया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. गंभीर घायल भानु प्रताप को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. 

मृतक धर्मेंद्र सिंह के परिजनों ने बताया कि आर्मी जवान धर्मेंद्र सिंह के बड़े भाई BSF में थे, जिनकी 26 फरवरी को एक्सीडेंट में डेथ हुई थी. इसी के चलते 28 फरवरी को धर्मेंद्र सिंह छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे. बीती रात धर्मेंद्र सिंह गांव घंटेल अपनी ससुराल गए थे.

जहां से कार में वापस लौटते वक्त कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में 30 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई. बरहाल सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग और आर्मी के जवान भी मौजूद रहे.

TAGS

;