बधाई हो! लड़का हुआ है, फिर थमा दी लड़की, परिजनों ने सरकारी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2695658

बधाई हो! लड़का हुआ है, फिर थमा दी लड़की, परिजनों ने सरकारी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

Dausa government hospital: दौसा के जिला अस्पताल में नवजात बदलने के संदेह पर दो परिवारों में विवाद हो गया. दो मिनट के अंतर से जन्मे बच्चों को लेकर परिजन डीएनए जांच तक अड़ गए. तीन घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. अस्पताल प्रशासन ने इसे गलतफहमी बताया और अतिरिक्त सतर्कता का आश्वासन दिया.

AI Photo
AI Photo

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला-बदली को लेकर विवाद खड़ा हो गया. एक प्रसूता के परिजनों ने दूसरी प्रसूता के परिवार पर बच्चे को बदलने का आरोप लगाया. मामला इतना बढ़ गया कि परिजन डीएनए जांच कराने तक अड़ गए. बाद में तीन घंटे की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और मामला शांत हुआ.

डिलीवरी में महज 2 मिनट का अंतर
कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई सोबरन सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल की मातृ एवं शिशु चिकित्सा यूनिट में बुधवार सुबह दो महिलाओं की डिलीवरी हुई थी. शहर के अयोध्या नगर निवासी रीना देवी ने सुबह 10:06 बजे एक लड़के को जन्म दिया, जबकि सिकंदरा क्षेत्र के डोलिका गांव की प्रियंका देवी ने 10:08 बजे एक लड़की को जन्म दिया.

डिलीवरी के तुरंत बाद मेडिकल स्टाफ ने परिजनों को उनके नवजात बच्चे सौंप दिए. इस दौरान रीना देवी के नवजात लड़के की तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उसे चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कर दिया. इसी बीच डोलिका निवासी प्रियंका देवी के परिजनों को संदेह हुआ कि उनके लड़के को बदला जा रहा है और उन्हें लड़की सौंप दी गई.

हंगामे के बाद डीएनए टेस्ट तक पहुंचा मामला
प्रियंका देवी के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर नवजात बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सूचना मिलते ही वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र शर्मा और अन्य मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रियंका के परिवार वाले लड़के के जन्म की जिद पर अड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष डीएनए टेस्ट कराने तक राजी हो गए.

तीन घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत
अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने करीब तीन घंटे तक समझाइश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई और विवाद सुलझ गया. अस्पताल के एमसीएच विंग प्रभारी डॉ. रविंद्र शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से गलतफहमी का मामला था. भविष्य में इस तरह के विवाद न हों, इसके लिए अस्पताल प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरतेगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बेबस बनकर वकील से बढ़ाई नजदीकियां, सालों तक ऐंठे पैसे, फिर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;