Dholpur Accident News: बाइक सवार युवकों पर पलटा ओवरलोड ट्रक, कुचल गए दोनों
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2661594

Dholpur Accident News: बाइक सवार युवकों पर पलटा ओवरलोड ट्रक, कुचल गए दोनों

Dholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा ट्रक के पलटने पर बाइक पर सवार दो युवक नीचे कुचल गए. ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैद हुआ. 

 

Rajasthan Accident
Rajasthan Accident

Dholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर में एक ओवरलोड ट्रक बाइक सवार युवकों पर लहराते हुए पलट गया. ट्रक के नीचे दबने और बाइक में आग लगने से दोनों की मौत हो गई. 

ट्रक को हाइड्रा मशीन से हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया. दोनों शादी समारोह में जाने के लिए निकले थे. हादसा मंगलवार रात धौलपुर-बाड़ी रोड़ पर हुआ था. एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है. 

बाइक में लगी आग एक युवक 90 फीसदी जला
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अरविंद (19) पुत्र मातादीन और विजय उर्फ करूआ (22) पुत्र पप्पू धौलपुर की भोगीराम नगर कॉलोनी के रहने वाले थे. दोनों को एक शादी समारोह में जाना था इसलिए बाइक में पेट्रोल डलवा कर घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान घरेलू सामान से भरा एक ओवरलोड ट्रक लहराता हुआ बाड़ी से धौलपुर की ओर आ रहा था. 

यह भी पढ़ेंः  कोटा में पत्नी ने पति को छोड़ा तो तीन जिलों में CBI की टीम ने दी दबिश, जानें मामला

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बीच रोड पर ट्रक पलट गया, जिससे आगे चल रहे दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे दब गए. ट्रक की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई. दोनों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिनमें से एक युवक अरविंद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, 90 फीसदी तक झुलसे विजय सिंह को जयपुर के लिए रेफर किया गया, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे दोनों 
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अरविंद और विजय दोस्त थे. दोनों के घर भोगीराम नगर कॉलोनी में थे. दोनों ही युवक 12वीं की परीक्षा पास कर चुके थे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. हादसे में दोनों युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.  

TAGS

;