Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में होली दूज के अवसर पर सरमथुरा उपखंड के पवेनी और खरोली में कुश्ती दंगल आयोजन कार्यक्रम में दूर दराज से आए पहलवानों ने भाग लिया. कुश्ती दंगल कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में बहुत ही उत्साह नजर आया.
Trending Photos
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में होली दूज के अवसर पर सरमथुरा उपखंड के पवेनी और खरोली में कुश्ती दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में दूर दराज से आए पहलवानों ने भाग लिया. पवैनी कुश्ती में भगीरथ नादनपुर प्रथम व भूरा भड़रिया उप विजेता रहे.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने किया डोटासरा की बात का समर्थन, बोले- जो पदाधिकारी तीन बैठकों में...
कुश्ती दंगल कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में बहुत ही उत्साह नजर आया एवं पूरा मैदान ग्रामीणों की भीड़ से लबालब भरा हुआ था एवं दंगल देखने के लिए जमा हुए लोग पहलवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके समर्थन में विजयी नारे लगा रहे थे.
मीणा समाज के महामंत्री कल्याण प्रसाद ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करते हैं और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं. हरी कीर्तन जैसे संस्कृति प्रोग्राम के साथ-साथ इस प्रकार के खेलों को बढ़ावा देना चाहिए.
इससे युवा वर्ग को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से फिट रहें. साथ ही जिला और राज्य स्तर पर कुश्ती चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर मां बाप गांव समाज का खेल कूद के क्षेत्र में नाम रोशन कर सकें. रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
पढ़ें धौलपुर की एक और बड़ी खबर
धौलपुर शहर के गंज पुराना शहर टाउन चौकी के सामने स्थित कटारे वाले हनुमान मंदिर पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के चलते हनुमान जी महाराज को चोला चढ़ाया गया व विशेष श्रृंगार कर शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया.
पाठ का वाचन कथा वाचक नीरज शास्त्री ने किया तथा सुंदर-सुंदर भजन सहित होली के गीत आज ब्रज में होली रे रसिया के साथ बरसाने की तर्ज पर फूलों की होली व गुलाल की होली मनाई गई, जिससे भक्तगण खूब जमकर ठुमके लगाए. नाचने के लिए मजबूर हो गए, तो वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं रही. जय श्री राम व हनुमान जी महाराज के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हुआ. महा आरती कर प्रसादी वितरण किया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!