Didwana News: डीडवाना में भयानक सड़क हादसा, बोलेरो कार की टक्कर से महिला की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2667031

Didwana News: डीडवाना में भयानक सड़क हादसा, बोलेरो कार की टक्कर से महिला की मौत

Didwana News: डीडवाना जिला मुख्यालय से नागौर जाने वाले हाईवे पर एक बोलेरो कार से टक्कर होने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार केराप गांव निवासी महिला छोटी देवी अपने खेत से घर आ रही थी.

 

Didwana News
Didwana News

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिला मुख्यालय से नागौर जाने वाले हाईवे पर आज केराप गांव के नजदीक गौशाला के पास एक बोलेरो कार ने सड़क किनारे चल रही महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बहन ने पति संग मिलकर भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कर डाला मर्डर

हादसे के बाद ग्रामीणों ने महिला को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां ट्रॉमा में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार केराप गांव निवासी महिला छोटी देवी अपने खेत से घर आ रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद महिला को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला का पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए कहा कि महिला का गांव में स्थित पीएचसी के चिकित्सकों से ही पोस्टमार्टम करवाओ यहां नहीं होगा. परिजन शाम होने तक चिकित्सकों के आगे चक्कर लगाते रहे खूंनखूना पुलिस भी पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों से मांग करती रही. 

लेकिन चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम नहीं किया. परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि हादसे के बाद ज्यादातर मामले जिला अस्पताल पहुंचते हैं और यहीं उनका पोस्टमार्टम होता है, लेकिन चिकित्सकों द्वारा आज महिला का पोस्टमार्टम नहीं किया. जिससे आज महिला का अंतिम संस्कार नहीं हो सका.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

राजसमंद की आमेट थाना पुलिस ने थाना इलाके में चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल कुछ दिन पहले थाने में रिपोर्ट दी गई थी कि रेलवे का सामान चोरी हो गया है. इस पर आमेट थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत ने मामले को गंभीरता से लिया और इन चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद इन तीन शातिर चोरों का सुराग लगा. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इनसे पुलिस की पूछताछ जारी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

;