Rajasthan Crime: अपनी ही नाबालिग बहन से रोज हैवानियत करता भाई, मां-बाप को बताया तो बंधक बना...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2687936

Rajasthan Crime: अपनी ही नाबालिग बहन से रोज हैवानियत करता भाई, मां-बाप को बताया तो बंधक बना...

Didwana Crime News: राजस्थान के डीडवाना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मकराना में एक भाई अपनी ही नाबालिग बहन से रोज दुष्कर्म करता है. वहीं, उसके परिवार वाले भी इन सब में शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Symbolic Image
Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना में नशेड़ी भाई द्वारा 15 वर्षीय छोटी बहन के साथ एमडी के नशे में हर रोज दुष्कर्म करने व घर वालों को बताने पर लड़की को ही जान से मारने का प्लान बनाने का एक मामला सामने आया है. अब पीड़ित बालिका के जीजा ने मकराना थाना में आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कराया है.

परिवादी ने बताया कि 2020 में उसका विवाह हुआ था. उसकी सबसे छोटी साली 15 वर्ष की है. कुछ दिनों पूर्व उसके साली का फोन आया. उसने रोते-रोते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई नशा करता है और उसके साथ दुष्कर्म किया है, जिस पर परिवादी ने अपनी साली से कहा कि अपने माता-पिता को बताए तो उसने बताया कि पिता खुद शराब के नशे में रहते हैं तथा माता, बड़ी बहन व बड़े जीजा उसके भाई का ही साथ दे रहे हैं. उन्होंने उसे घर में बंधक बना रखा हैं और मारपीट कर रहे हैं. उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी हैं और उससे कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. 

परिवादी की साली ने बताया कि उसके परिजन उसे दूसरे राज्य में किसी रिश्तेदार के यहां ले जाकर जान से मारने का प्लान बना रहे हैं. उसने बताया कि उसका भाई एमडी का नशा करता है और रोज उससे शारीरिक संबंध बनाता है. परिवादी ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए उसने अपने साले और ससुराल वालों को बुलाया तो उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और आइंदा ऐसा नहीं करने की बात कही थी, जिस पर उसने कुचामन पुलिस को बुलाया. पुलिस दोनों को पकड़कर ले गई और छोड़ दिया. अब उसकी साली का पुनः फोन आया और उसने कहा कि उसकी हत्या कभी भी हो सकती है. पुलिस ने धारा 64 (1), बीएनएस 2023 व 3/4 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- पापा, मुझे सगाई नहीं करनी..! युवती ने एक दिन पहले तोड़ा रिश्ता, फिर कर दिया कांड 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;