Rajasthan Crime: शादी समारोह से परिवार लौट रहा था घर, मां के सामने से बेटी को उठा ले गए बदमाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2666987

Rajasthan Crime: शादी समारोह से परिवार लौट रहा था घर, मां के सामने से बेटी को उठा ले गए बदमाश

Rajasthan Crime: डीडवाना जिले में मारोठ थाना क्षेत्र में एक युवती का जबरदस्ती शादी समारोह से अपने घर लौटते समय दिनदहाड़े अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. नावां विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अपराध हर सीमाओं को तोड़ते हुए चरम पर हैं.  

 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के डीडवाना जिले में मारोठ थाना क्षेत्र में एक युवती का जबरदस्ती शादी समारोह से अपने घर लौटते समय दिनदहाड़े अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. युवती की मां कमला देवी ने मामला दर्ज करवाया है. नावां विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अपराध हर सीमाओं को तोड़ते हुए चरम पर हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बहन ने पति संग मिलकर भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कर डाला मर्डर

हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है. कुछ समय पहले ऐसी वारदातों के बारे फिल्मों में देखा जाता था, लेकिन अब वहीं घटना दिनदहाड़े लोगों के साथ हो रही है. अब तो हाल ए घटना ऐसा हो गया कि महिलाएं तो दिन में भी सुरक्षित नहीं है. कभी भी और कहीं भी अपहरण, बलात्कार, मर्डर, मारपीट, लूट की घटना हो सकती है. 

जिले के पुलिस कप्तान भी जिले में अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. जानकारी अनुसार कमला देवी पत्नी श्रवण राम जाट निवासी पिपराली ने रिपार्ट में बताया कि वे बिजापुरा ग्राम में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में आए हुए थे. शादी समारोह समापन के बाद वापिस अपने ससुर, देवर की पुत्री व स्वयं की पुत्री के साथ वापिस अपने गांव पिपराली जा रहे थे. 

इस दौरान रास्ते में हमारे साथ कुछ लोगों ने जबरदस्ती व हमला किया. हम अपने आप को बचाने लगे तभी हमारे एक रिश्तेदार ने हमें बचाने की कहकर अपनी गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ने का कहा और वहां से रवाना हो गया. जहां काफी दूर सुनसान जगह आने पर हमारी गाड़ी के आड़े कई गाड़िया लगा कर हमें रोक लिया. 

करीब 20 से अधिक लोगों ने हमारे साथ मारपीट की और मेरी पुत्री लक्ष्मी को जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर ले गए. घटना स्थल सुनसान था. हमारे रिश्तेदार गाड़ी वाले ने हमारे साथ धोखा देकर मेरी पुत्री का अपहरण करवाने में सहयोग किया. मेरी पुत्री को अपहरण कर ले गए, उस समय मेरी पुत्री सोने चांदी के आभूषण पहन रखी थी. 

अपह्रत युवती की मां कमला देवी ने मनीष पुत्र बंशी जाखड़ निवासी अजीतपुरा, महेंद्र, कैलाश, दिनेश सहित 10 अन्य के खिलाफ मारोठ पुलिस थाने में अपनी पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं अपह्रत युवती के परिजन मारोठ थाने पर अपह्रत युवती को जल्द तलाश कर परिजनों को सुपुर्द करने व आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

TAGS

;