Rajasthan Crime: शादी के 5 महीने बाद नई दुल्हन ने की ऐसी शर्मनाक करतूत, दुल्हे की कांप गई रूह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2659113

Rajasthan Crime: शादी के 5 महीने बाद नई दुल्हन ने की ऐसी शर्मनाक करतूत, दुल्हे की कांप गई रूह

Looteri Dulhan: शादी के 5 महीने बाद लुटेरी दुल्हन लाखों के जेवर व 47 हजार कैश लेकर रफूचक्कर हो गई. दलाल को 4 लाख रुपए देकर हुई थी शादी. सागवाडा थाने के एएसआई पर भी मिलीभगत के आरोप लगे हैं.

Rajasthan Crime: शादी के 5 महीने बाद नई दुल्हन ने की ऐसी शर्मनाक करतूत, दुल्हे की कांप गई रूह

Looteri Dulhan: डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. शादी करवाने की एवज में दलाल महिला ने 4 लाख रुपए ऐंठ लिए. वहीं शादी के 5 महीने बाद लूटेरी दुल्हन 15 तौला सोने, चांदी के जेवर ओर 47 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गई. पूरी घटना को लेकर पीड़ित युवक ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए है. सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी निवासी नवीन कलाल पुत्र मनोहरलाल कलाल ने बताया कि मोनिका पत्नी कपिल कदम निवासी महू मध्यप्रदेश रहने वाली है. उसकी बहन की शादी ओबरी थाना क्षेत्र के गामड़ा ब्राह्मणिया गांव में करवाई थी, जिस वजह से मोनिका और उनका आना जाना था.

इस दौरान नवीन की शादी को लेकर मोनिका से चर्चा हुई. मोनिका ने 4 लाख रुपए लेकर उसकी 6 मार्च 2024 को एमपी महू में राखी पुत्री मातादीन निवासी झांसी यूपी से शादी करवाई. शादी के बाद घर आए और 4 से 5 महीने तक राखी उसके घर पर पत्नी की तरह रही. इसके बाद राखी का त्यौहार होने से वह घर जाने का कहकर निकली.

राखी अपने साथ करीब 15 तोले से ज्यादा सोने चांदी के जेवरात और 47 हजार रुपए कैश लेकर गई. इसके बाद राखी वापस घर नहीं आई. कई बार उससे संपर्क किया लेकिन नहीं आई और उसका फोन नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. पीड़ित ने बताया कि राखी पहले से शादीशुदा थी. इसके बावजूद उन्हें उसकी शादी पहले से हो जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मोनिका ने भी राखी के कुंवारी होने के बारे में ही बताया था.

पीड़ित नवीन कलाल ने एसपी को परिवाद सौंपा है. इसमें बताया की घटना की शिकायत सागवाड़ा थाने में की थी. इसके बाद सागवाड़ा थाने के एएसआई हरिसिंह शक्तावत जांच के नाम पर 15 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश के लिए महू गए थे, जिसके आने जाने के लिए गाड़ी ओर खाने की तमाम व्यवस्था उनकी ओर से की गई थी. पीड़ित ने एएसआई हरिसिंह पर आरोपियों से रुपए लेकर उनके पक्ष ने रिपोर्ट बनाने के आरोप लगाए. इधर पीड़ित आज एसपी को परिवाद देते हुए मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;