Rajasthan Accident: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पंचवटी बस स्टैंड के आगे एक तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई.
Trending Photos
Rajasthan Accident: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पंचवटी बस स्टैंड के आगे एक तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद परिवारों में मातम का माहौल है.
यह भी पढ़ें- ये परंपरा है या सजा? अनहोनी से बचने के लिए लोग बहाते हैं खून, नहीं देखी होगी...
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार पोश पुत्र ईश्वरचंद्र भट्ट निवासी खड़गदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि शुक्रवार को वह व्यक्तिगत काम से सागवाड़ा गया था. शाम के समय वह वापस घर लौट रहा था. गलियाकोट मोड़ पर कपिल पुत्र कुरिया दवे उसे मिला. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से वापस खड़गदा जाने के लिए रवाना हुए.
गलियाकोट रोड पंचवटी बस स्टैंड से आगे ग्रीन हाउस के पास पीछे से आ रही गुजरात नंबर की एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार कपिल उछलकर दूर गिरा. वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद कार सवार तेज रफ्तार भगाने लगे.
करीब 200 मीटर आगे जाते ही कार ने एक दूसरी बाइक को भी जोरदार टक्कर मारी. जिससे बाइक सवार 2 युवक नीचे गिर गए. वहीं कार भी बेकाबू होकर एक पोल से टकराकर खेतों में उतर गई. इसके बाद कार सवार मौके से भाग गए.
दर्दनाक हादसे में बाइक सवार कपिल भट्ट और दूसरी बाइक पर सवार मनोज पुत्र मोहन मालिवाड़ निवासी पादरा चाड़ोली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मनोज के साथ बाइक पर सवार मेहुल पुत्र कांतिलाल डेंडोर को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया.
इलाज के दौरान मेहुल की भी मौत हो गई. घटना के बाद परिवारों में मातम का माहौल है. वहीं पुलिस ने तीनों शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए हैं. जहां पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!