Jaipur News: बीसलपुर बांध की क्षमता में होगी वृद्धि, 1000 एमएलडी बढ़ेगा पानी स्टोरेज, दूसरी लाइन बिछने से शटडाउन से मिलेगी निजात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2684316

Jaipur News: बीसलपुर बांध की क्षमता में होगी वृद्धि, 1000 एमएलडी बढ़ेगा पानी स्टोरेज, दूसरी लाइन बिछने से शटडाउन से मिलेगी निजात

जयपुर-बीसलपुर बांध में पानी स्टोरेज की क्षमता डबल होगी.जलदाय विभाग बांध में दूसरा इन्टेक वेल बनाएगा.जिससे पानी स्टोरेज की क्षमता बढेगी और जयपुर समेत चार जिलों में पेयजल संकट दूर हो सकेगा.आखिरकार कैसे लाइफलाइन की क्षमता को दोगुना किया जाएगा,देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! ये भी पढ़े

Jaipur News: बीसलपुर बांध की क्षमता में होगी वृद्धि, 1000 एमएलडी बढ़ेगा पानी स्टोरेज, दूसरी लाइन बिछने से शटडाउन से मिलेगी निजात

Jaipur News: जयपुर-बीसलपुर बांध में पानी स्टोरेज की क्षमता डबल होगी.जलदाय विभाग बांध में दूसरा इन्टेक वेल बनाएगा.जिससे पानी स्टोरेज की क्षमता बढेगी और जयपुर समेत चार जिलों में पेयजल संकट दूर हो सकेगा.आखिरकार कैसे लाइफलाइन की क्षमता को दोगुना किया जाएगा,देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में!

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather update: फिर से एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, गर्मी आने से पहले धी-तूफान के साथ बारिश से राजस्थान में मचेगा तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

 

बांध में बनेगा इनटेक वेल-
जयपुर,अजमेर,टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से पेयजल क्षमता दोगुनी होगी.2054 की आबादी को ध्यान में रखते हुए बीसलपुर बांध में नया इनटेक वेल यानी कुआं बनाया जाएगा,जिसकी क्षमता 1000 MLD की होगी.फिलहाल अजमेर,जयपुर और टोंक को 1000 MLD की सप्लाई बांध से की जा रही है.लेकिन दूसरे इनटेक वेल बनने पर क्षमता 2000 MLD होगी.यह कुआं बीसलपुर मंदिर के पास बांध में बनााया जाएगा.

 

 

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी यानी जायका से सरकार लोन लेगी.इस प्रोजेक्ट पर 1986 करोड खर्च करेगी.सबसे खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद शटडाउन से निजात मिलेगी.फिलहाल ये प्रस्ताव वित्त विभाग इसका परीक्षण किया जा रहा है.जल्द ही सरकार की स्वीकृति के बाद प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा.इस प्रोजेक्ट में 8 किलोमीटर की पाइप लाइन बीसलपुर से सुरजपुरा तक बिछाई जाएगी.ये प्लान इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि हर गर्मी में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न होती है.इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 4 साल लगेंगे.

 

 

बीसलपुर प्रोजेक्ट के पानी का लेखा-जोखा-
प्रोजेक्ट....... अभी सप्लाई........अभी डिमांड...........2054 में मांग
TM 1 सांभर....61.34MLD.........84.22 MLD..........114.93 MLD
TM 2 चाकसू....57.61 MLD.......108.83 MLD .......143.66 MLD
जयपुर.........535 MLD.........806.44 MLD ........1188 MLD
बगरू ....... 1.1 MLD .........19.23 MLD.........25.38 MLD
टोंक-उनियारा....63.65 MLD.......66.06 MLD.........87.20 MLD
अजमेर........333 MLD...........350.52 MLD.......570.78 MLD

बीसलपुर से 11.6 टीएमसी पानी अतिरिक्त मिल पाएगा-
पार्वती-कालीसिंध चंबल प्रोजेक्ट पूरा होने पर बीसलपुर से 11.6 टीएमसी पानी अतिरिक्त मिल पाएगा.हालांकि अभी 1 करोड 5 लाख आबादी को 1434 MLD पानी की आवश्यकता है,लेकिन 1000 MLD भी पानी मिल पा रहा है.2054 तक 1 करोड 53 लाख की आबादी को 2134 MLD तक पानी की डिमांड होगी.फिलहाल बीसलपुर 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझा रहा है.बांध में नया वेल बनने पर जयपुर को 1188 MLD,टीएम 1,2 को 229 MLD और अजमेर को 571 MLD पानी मिलने की उम्मीद है.

 

TAGS

;