Honey Singh Show: यार तेरा सुपरस्टार देसी कलाकार... ने मारी जयपुर में एंट्री, 29 मार्च को JECC में मचाएंगे धूम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2697199

Honey Singh Show: यार तेरा सुपरस्टार देसी कलाकार... ने मारी जयपुर में एंट्री, 29 मार्च को JECC में मचाएंगे धूम

Honey Singh Show: 29 मार्च 2025, दिन शनिवार...जयपुर में हनी सिंह के फैंस के यादगार होने वाला है. फैंस का दिल जीतने के लिए रैपर जयपुर पहुंच चुके हैं.

Honey Singh Show: यार तेरा सुपरस्टार देसी कलाकार... ने मारी जयपुर में एंट्री,  29 मार्च को JECC में मचाएंगे धूम

Honey Singh Show: रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह जल्द ही पिंक सिटी में फैंस के साथ नाचते गाते नजर आने वाले हैं. रैपर का जयपुर में कॉन्सर्ट है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. इस शो में काफी कुछ खास होने वाला है. हनी अपना 'मिलियनेयर इंडिया टूर' देश के कोने-कोने में कर रहे हैं. बेंगलूरु, लखनऊ और मुंबई के बाद अब वह जयपुर में धूम मचाते दिखेंगे.

सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह चार्टर विमान मुंबई से रवाना हुए थे, जो अब जयपुर पहुंच चुके हैं. हनी सिंह के शो के लिए जितना वह एक्साइटेड हैं, उतना ही उनके फैंस को भी अपने चहेते कलाकार के दीदार का इंतजार है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. 

हनी सिंह का ये कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाला है. इस शो की कीमत के लिए आपको अच्छे से जेब ढीली करनी पड़ेगी. शो का टिकट 2500 से लेकर 2 लाख तक में बिक रहा है.  वहीं सबसे सस्ता टिकट 1500 का है, जिनका स्टॉक खत्म हो चुका है. 

वहीं इस में कुछ नियम और कायदे भी फोलो करने होंगे. हनी के इस जयपुर शो में 16 साल की उम्र से कम के बच्चों को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं शो शाम 6 बजे शुरू हो जाएगा. रैपर के इस शो में हनी सिंह के कई पॉपुलर सॉन्ग सुनने का मौका मिलने वाला है. बता दें कि सिंगर काफी समय बात फिर म्यूजिक की दुनिया में कमबैक कर रहे हैं.

हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्होंने भोजपुरी गाना 'दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी' गाया था. ये गाना उनका लेटेस्ट सॉन्ग हैं. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री ईशा गुप्ता दिखाई दी हैं. हालांकि, इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ हैं. लोगों ने गाने के बोल पर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें-  Honey Singh Show: जयपुर में होने जा रहा हनी सिंह का धमाकेदार कॉन्सर्ट, शो में बच्चों की नो-एंट्री, टिकट प्राइज उड़ा देंगे होश

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;