IIFA 2025 controversy: 100 करोड़ खर्च के बाद भी फीका रहा आईफा, विवादों में घिरे अवॉर्ड पर सोनू निगम भी लगा चुके हैं ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2678127

IIFA 2025 controversy: 100 करोड़ खर्च के बाद भी फीका रहा आईफा, विवादों में घिरे अवॉर्ड पर सोनू निगम भी लगा चुके हैं ये गंभीर आरोप

IIFA 2025 controversy: कई बड़े सितारें आईफा 2025 में मौजूद रहे, तो वहीं कई स्टार्स ने इससे दूरी बनाए रखी. 100 करोड़ खर्च होने के बाद भी अवॉर्ड शो फीका रहा.

 

IIFA 2025 controversy: 100 करोड़ खर्च के बाद भी फीका रहा आईफा, विवादों में घिरे अवॉर्ड पर सोनू निगम भी लगा चुके हैं ये गंभीर आरोप

IIFA 2025 controversy: राजस्थान पर्यटन की वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग कुछ फीकी नजर आई.  जयपुर में करवाए गए आईफा-2025 का जादू उतना नहीं चल पाया, जितने की उम्मीद की थी. जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने इस शो को कराने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लेकिन पर्यटन विभाग के अनुसार यह भुगतान करीब 60 करोड़ रुपए का ही है.

राजस्थान पहले से ही पर्यटन के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है. यह कई दशक से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है.  वहीं सितारों की भी पहली पसंद प्रदेश है. लेकिन आयोजन में बॉलीवुड के कई नामी सितारे नहीं हिस्सा लेने पहुंचे थे. शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ की उपस्थिति के बावजूद यह आयोजन शहर के लिहाज से फीका नजर आया.

आईफा के लिए दोनों दिन मुंबई से आए बॉलीवुड कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं.  लेकिन राजस्थानी कलाकारों को सिर्फ 8 मिनट के लिए मंच दिया गया.  तैयारियों से लेकर 9 मार्च को स्टेज पर प्रस्तुति तक राजस्थानी कलाकारों को भुगतान के नाम पर प्रतिदिन 2 से 3 हजार रुपए पकड़ा दिए गए.  जबकि इवेंट कंपनियों, कोरियोग्राफर्स, कॉस्ट्यूम डिजायनर्स को 5 से 10 लाख रुपए का भुगतान हुआ है.

राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए आईफा आयोजकों के खाते में डाले. लेकिन आयोजक स्टार वीकेंड कार्यक्रम में बड़े सितारों को नहीं ला सके. ब्रांडिंग के लिए कुछ यूट्यूबर्स- इंफ्लुएंसर्स को मंच दिया गया. लोग अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, विक्की कौशल, सन्नी देओल, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे सितारों का वेट करते रह गए.

कई स्टार्स तो इस आयोजन और दिए के अवॉर्ड लिस्ट से भी खुश नजर नहीं आए. इस लिस्ट में सोनू निगम का नाम भी शामिल है.  गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर आईफा पर तंज कसते हुए लिखा था कि उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नॉमिनेशन तक नहीं मिला.  सिंगर ने इसके पीछे की वजह ब्यूरोक्रेसी के दबाव बताई थी. फिल्म 'भूल-भूलैया-3' का गाना मेरे ढोलना 3.0 के लिए भी उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया, जिसके मिलने की उन्हें उम्मीद थी.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;