शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को जयपुर उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने 19 मार्च को किया तलब, दाने-दाने में केसर का दम विज्ञापन पर नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2678536

शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को जयपुर उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने 19 मार्च को किया तलब, दाने-दाने में केसर का दम विज्ञापन पर नोटिस

Vimal Pan Masala Ad: जयपुर कोर्ट में बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सामाज‍िक कार्यकर्ता ने मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में कार्यकर्ता ने विमल पान मसाला के विज्ञापन में केसर बताकर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

 

Vimal Pan Masala Ad
Vimal Pan Masala Ad

Vimal Pan Masala Ad: राजस्थान के जयपुर कोर्ट में बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सामाज‍िक कार्यकर्ता ने मामला दर्ज करवाया है. विमल पान मसाला का प्रचार-प्रसार करने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता ने बॉलीवुड सितारों पर मामला दर्ज करवाया है. 

यह भी पढ़ें- बनास नदी में बहे 5 दोस्त, दो ने तैरकर बचाई जान तो 2 का मिला शव एक अभी भी लापता

शिकायत में कार्यकर्ता ने विमल पान मसाला के विज्ञापन में केसर बताकर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. आयोग ने इस मामले में कंपनी के निर्माता सहित तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उन्हें तलब किया है. 

उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने नोटिस देकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ को 19 मार्च को तलब किया है. इन सबके बावजूद जिम्मेदार अफसरों की अभी तक नींद नहीं टूटी. आखिर विमल पान मसाला गुटखा की निर्माता कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज पर इतनी मेहरबानी क्यों दिखाई जा रही है.

परिवादी ने कहा कि बाजार में केसर की कीमत 4.5 लाख रुपये प्रति किलो है लेकिन विमल पान मसाला ऐसा क्लेम करते हैं कि दाने-दाने में केसर का दम होता है. 5 रुपये में ये विमल देते हैं, पांच रुपये में तो केसर का सुगंध भी ये उसमें नहीं डाल सकते. इस मामले में जयपुर कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ है और कंपनी के मालिक सहित तीनों बॉलीवुड एक्टर को कोर्ट ने 19 मार्च को पेशी के लिए बुलाया है.

विमल पान मसाला गुटखे में केसर बताने के मामले में नया मोड़ आया है. दाने-दाने में केसर का दम बताकर युवाओं को नशे के लिए भ्रमित कर रहे फिल्म अभिनेताओं पर जागरूक लोग भड़के. सोशल मीडिया पर वरिष्ठ वकील, पत्रकार, डॉक्टर समेत आमजन में बहस छिड़ी हुई है. पैसे के लालच में गुटखे के प्रचार को लेकर अभिनेताओं को आड़े हाथ लिया जा रहा है. 

आखिर सेहत के साथ खिलवाड़ के इस मामले से क्या बड़े अभिनेताओं को आदर्श के रूप में उदाहरण नहीं देना चाहिए. उपभोक्ता आयोग की ओर से भ्रामक प्रचार के मामले में नोटिस जारी किया है. आम लोग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के यूजर्स भी सवाल खड़े कर रहे हैं. लोग अक्षय कुमार का उदाहरण दे रहे. गुटखा के प्रचार से किनारा कर लिया था. युवा इन अभिनेताओं से प्रेरित होकर नशे के आदि हो रहे हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;