Rajasthan Crime: प्रताप नगर थाना इलाके में इंसानियत को तार-तार कर देने वाली खबर ने हर किसी को सहमा कर रख दिया है. 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत दिखाने के बाद उसका बेहरहमी से मर्डर कर दिया गया. जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि...
Trending Photos
Rajasthan Crime: प्रताप नगर थाना इलाके में इंसानियत को तार-तार कर देने वाली खबर ने हर किसी को सहमा कर रख दिया है. 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत दिखाने के बाद उसका बेहरहमी से मर्डर कर दिया गया. जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो कि उसने सब सच उगल दिया. उसने बताया कि बच्ची को उसने मार दिया है.
7 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को बच्ची के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की मासूम का बेरहमी से दुष्कर्म किया गया. जब वह चिल्लाई तो आरोपी ने पहले बच्ची का तौलिए से गला दबाया और बाद में चाकू से गला रेत डाला.
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी भरतपुर का बताया जा रहा है. डीसीपी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 साल की मासूम के लापता होने की सूचना पर आस-पास की टीमों को मौके पर भेजकर तलाशी ली गई. मौके पर मौजूद बच्ची के पिता से पूछताछ की गई. तभी संदिग्ध युवक भी बच्ची के पिता की तरफ से पैरवी करते हुए बार-बार बच्चीको तलाश करने के लिए बोल रहा था.
इस दौरान दूसरी टीम पास वाले हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख रही थी, जिसमें सामने आया कि आखिरी बार बच्ची बेसमेंट की तरफ थी, जहां आरोपी भी मौजूद था. करीब 40 मिनट बाद वह बाहर आया था. ऐसे में संदिग्ध से पूछताछ में उसने बताया कि वह वहां टॉयलेट करने गया था.
ज्यादा समय को लेकर जब उससे पूछा तो वह बोला कि छत पर जाकर बीड़ी पीने लग गया था. वहीं पुलिस को उस पर पूरा शक हो गया था. ऐसे में जब उसे थाने लेकर गए और सख्ती से पूछताछ की तो वह ज्यादा देर झूठ नहीं बोल पाया. उसने बताया कि बच्ची को मार दिया.
उसके बाद टीम वापस उस जगह पर पहुंची और छत पर कट्टे में रखा शव बरामद किया. हत्या के बाद शव को कट्टे में डालकर वह छत पर ले गया था और उसे छिपा दिया था. उसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए सभी कपड़े तक धो डाले थे. करीब 40 मिनट बाद मकान से निकलकर वापस आरोपी ढाबे पर चला गया था.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!