Jaipur: दिनदहाड़े दुकानदार पर अज्ञात हमलावरों किया जानलेवा हमला, जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक धरने पर बैठे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2026586

Jaipur: दिनदहाड़े दुकानदार पर अज्ञात हमलावरों किया जानलेवा हमला, जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक धरने पर बैठे

Jaipur  News: जमवारामगढ में शनिवार शाम को एक दुकानदार पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया.  गंभीर घायल रोहित को लहूलुहान अवस्था में आसपास के दुकानदारों ने उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

jaipur News
jaipur News

Jaipur  News: जमवारामगढ में शनिवार शाम को एक दुकानदार पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया. जमवारामगढ निमडिया रैगरों की ढाणी निवासी दुकानदार रोहित मौर्य बताया जा रहा.,गंभीर रूप से घायल रोहित वर्मा को उपजिला अस्पताल जमवारामगढ में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर्स ने एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया है. 

थानाधिकारी जमवारामगढ़ सीताराम सैनी ने बताया कि गंभीर घायल रोहित को लहूलुहान अवस्था में आसपास के दुकानदारों ने उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल रोहित मौर्य के सिर फटने के साथ हाथ में चोट आई और पैर में फ्रेक्चर हो गया है.

घटना के बाद आक्रोशित  दुकानदारों, स्थानीय लोग और पूर्व विधायक गोपाल मीणा ने हमलावरों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की.,,12 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने पर पूर्व विधायक गोपाल मीणा,अन्य जनप्रतिनिधि और सभी समाज के लोगों ने जमवारामगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए.,

स्टेट हाईवे पर लोगों ने घटना के विरोध में थाना पुलिस की लेटलतीफी के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे., जाम लगाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने बाद जाम नहीं खुल पाया.,पूर्व विधायक गोपाल मीणा ने आरोपी हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी करने मांग की.

इस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर जाम खुलने की कोशिश किया जा रहा है., पूर्व विधायक मीणा ने पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण व अन्य से बातचीत करके तुरंत हमलावरों को गिरफ्तार करने व अपराधियो के विरद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 पुलिस के घटनास्थल पर देरी से पहुंचने व लापरवाही का आरोप लगाकर दुकानदारों ने मुख्य बस स्टैण्ड पर जाम लगाए हुए है.,, जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे. जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना भी लोगों से समझाइश कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल

राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा

;