जयपुर की ये 'बेटी' IIFA Awards 2025 मचाएगी धमाल, नोरा फतेही को देगी टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2671665

जयपुर की ये 'बेटी' IIFA Awards 2025 मचाएगी धमाल, नोरा फतेही को देगी टक्कर

Jaipur IIFA Awards 2025: राजधानी में आईफा होने जा रहा है. हर्षिता राज आईफा अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही के साथ डांस करेंगी. इस साल आईफा अवॉर्ड्स अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. 

Jaipur IIFA Awards 2025
Jaipur IIFA Awards 2025

Jaipur IIFA Awards 2025: राजस्थान की राजधानी में आईफा होने जा रहा है. ऐसे में जयपुर की उभरती डांसर हर्षिता राज के लिए विश्‍व महिला दिवस 8 मार्च 2025 एक यादगार दिन रहेगा. हर्षिता राज आईफा अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही के साथ डांस करेंगी. दोनों की डांस परफॉर्मेंस आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के दौरान जयपुर के जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में होने वाली है. 

इस बार आईफा द्वारा 'डांसमेनिया' नाम एक खास प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें पूरे देश से डांसर्स आए. इस प्रतियोगिता में जयपुर की हर्षिता राज ने शानदार डांस किया और सबको पछाड़ दिया. इस जीत में उन्हें नोरा फतेही के साथ डांस करने का मौका मिला. 

इस साल आईफा अवॉर्ड्स अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसकी थीम 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' है.  8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में ओटीटी और डिजिटल माध्यमों की क्रांति को सेलिब्रेट किया जाएगा. वहीं, 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले होगा. इस दौरान बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां आने वाली हैं. भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रस्तुतियों को सम्मानित किया जाएगा. 

वहीं, नोरा फतेही के साथ जयपुर की बेटी की हर्षिता राज उड़ान भरेंगी, जो अपने धमाकेदार डांस और ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचान रखती हैं. 8 मार्च को नोरा फतेही के साथ हर्षिता राज कदम से कदम मिलाएंगी. आईफा के 'द क्लब बाय आईफा' ऐप के जरिए हुई इस प्रतियोगिता में हर्षिता को यह मौका मिला है. 

भारत में पहली बार आईफा हो रहा है, जिसका आयोजन जयपुर में होने जा रहा है, जहां बॉलीवुड कई सितारें आने वाले हैं. नोरा फतेही के साथ हर्षिता राज की परफॉर्मेंस उनके साथ-साथ प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है. 

;