Rajasthan News: राजस्थान NEET पीजी सीट आवंटन प्रकिया को चुनौती, आज करेगा हाईकोर्ट सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645879

Rajasthan News: राजस्थान NEET पीजी सीट आवंटन प्रकिया को चुनौती, आज करेगा हाईकोर्ट सुनवाई

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने NEET पीजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के अध्यक्ष और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट में नीट-पीजी 2024 की काउंसलिंग के तीसरे चरण के चुनौती के लिए याचिका दायर की गई थी.

 

Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने NEET पीजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के अध्यक्ष और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक को नोटिस जारी किया है. नीट-पीजी काउंसलिंग पर दायर याचिका के संबंध में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस मामले में आज सुनवाई होगी. 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक का रहने वाला युवक नहीं जा पाया महाकुंभ, जयपुर मेट्रो के आगे कर डाला कांड

हाईकोर्ट में नीट-पीजी 2024 की काउंसलिंग के तीसरे चरण के चुनौती के लिए याचिका दायर की गई थी. इस मामले में गुरुवार को प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए थे. कोर्ट ने NEET पीजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के अध्यक्ष और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक को नोटिस जारी किए हैं.

न्यायमूर्ति समीर जैन की पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की तारीख 14 फरवरी को निर्धारित की थी. कोर्ट में MBBS डॉक्टर की ओर से याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने NEET पीजी 2024 परीक्षा दी थी और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग भी लिया है. 

कल होगा नीट सीट का आवंटन

दरअसल परिक्षा के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. याचिकाकर्ता ने इस पूरे प्रक्रिया को चुनौती दी थी. याचिकाकर्ताओं के वकील तन्वी दुबे ने बताया कि सीटों का आवंटन 15 फरवरी को किया जाएगा. इसी के चलते अदालत ने मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया है.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद तथा मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुक्रवार सुबह मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. वाजपेयी के सांवलियाजी पहुंचने पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कर्मचारी मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने अगवानी कर स्वागत किया. 

भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचने पर परंपरा के अनुसार ओसरा पूजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत व तुलसी पत्र देकर स्वागत किया. इधर मंदिर मंडल के द्वारा उपरना पहनाकर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया. वाजपेयी ने ठाकुरजी के दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख शांति के लिए कामना की.

TAGS

;