Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर से उत्तर प्रदेश जा रही एक बस में मंगलवार रात अचानक आग लग गई, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद धुआं फैल गया. इस बस में करीब 100 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर से उत्तर प्रदेश जा रही एक यात्री बस में मंगलवार रात अचानक आग लगने की घटना ने ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में अफरा-तफरी मचा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते धुएं ने पूरी बस को घेर लिया. बस में उस समय 100 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. घटना के तुरंत बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई और कई लोग घबराकर बस से कूदकर बाहर निकलने लगे.
इस भगदड़ में शालू नाम की एक महिला घायल हो गई, जिनके पैर में चोट आई है. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में अचानक आग लगने से यात्री बेहद डरे हुए थे और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने के बजाय यात्रियों को उसी बस में जबरन बैठाकर रवाना कर दिया, जिससे लोगों में रोष है.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग को बुलाया गया, लेकिन दमकल की गाड़ियां काफी देर से मौके पर पहुंचीं और आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. यात्रियों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने इस गंभीर स्थिति में उनकी सुरक्षा की अनदेखी की. बिना किसी वैकल्पिक इंतजाम के, खराब हो चुकी और आग की चपेट में आ चुकी बस को फिर से रवाना कर देना एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है.
लंबे सफर के दौरान दोबारा बस में आग लगने की आशंका से यात्री डरे-सहमे रहे. इस हादसे ने त्योहार के मौके पर घर लौट रहे लोगों की जान को खतरे में डाल दिया. अब सवाल यह उठ रहा है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर यात्रियों की सुरक्षा यूं ही खतरे में पड़ती रहेगी?
ये भी पढ़ें- 9वीं क्लास के छात्र को देख लेडी टीचर की बिगड़ी नियत, नशीली चाय पिला रोज...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!